*एनडीए 2024 में हैट्रिक लगाने जा रही है*
*इंडिया गठबंधन में शामिल हुए दल लंबे समय तक सत्ता से सरकार से दूर रहने के कारण हतास व निराशा है*
*2024 के चुनाव के पहले ओमप्रकाश राजभर की एंट्री पर केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा की राजभर जी एनडीए के साथी रहे थे और वो फिर से वापस अपने घर मे आ गए और उनकी और उनके पार्टी की अलग ताकत है उनके आने से एनडीए और मजबूत हुआ है,वही अपना दल व भाजपा के गठबंधन पर केंद्रीय मंत्री ने बोला कि हम 2014 से 4 चुनाव लड़ चुके है,उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा व अपना दल को अपना भरपूर प्रेम दे रही है,फिलहाल और 2024 के चुनाव में अभी हमारा सीटो का बंटवारा नही हूआ है उचित समय आने पर सीटो के बंटवारे पर भी बात हो जाएगी,वही इंडिया गठबंधन के सवाल पर बोलती हुई अनुप्रिया पटेल ने कहा की inida गठबंधन में जितने भी दल शामिल है वो सब लंबे समय से सरकार से बाहर है,सत्ता से दूर रहने का इन सभी दलों में हताशा है निराशा हताशा है जो इन दलों को साथ लेकर आई है लेकिन मोदी जी के सरकार ने पिछले 9 सालों में देश की जनता के लिए काम किया है चाहे वो गरीब कल्याण की योजना हो चाहे वो देश में बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर की बात हो सब पर सरकार ने काम किया है और अब तो लूनर मिशन पर भारत ने चांद के।दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग कर विश्व भारत की सराहना कर रही है,जिस तरीके से चांद पर भारत ने तिरंगा फहराया है,देश का अंतराष्ट्रीय मान सम्मान विश्व मे बढ़ा है।एनडीए 2024 में हैट्रिक लगाने जा रही है*
*बाईट-अनुप्रिया पटेल,केंद्रीय राज्य मंत्री*
No comments:
Post a Comment