Thursday 1 August 2024

सम्राट अशोक ने स्क्रिप्ट ( लिपि ) के लिए " लिपि " ( Lipi ) और लिबि ( Libi ) दोनों शब्दों का प्रयोग किया है.....

आश्चर्य कि " Libi " रोमन साम्राज्य होते हुए इंग्लैंड तक पहुँचा.......

बगैर Libi ( लिपि ) की पुस्तक नहीं होती है, इसीलिए लैटिन में पुस्तक को Liber कहा जाता है.......

बगैर Liber ( पुस्तक ) का पुस्तकालय नहीं होता है, इसीलिए अंग्रेजी में पुस्तकालय को Library कहा जाता है......

अशोक के शिलालेख की तस्वीर एक में " लिबि " लिखा है, तीन में " लिपि " लिखा है और बीच में आधुनिक Library की तस्वीर है......
#प्रो0_राजेन्द्र_प्रसाद_सिंह sir

No comments:

Post a Comment