Thursday, 2 October 2025

हर वर्ष की तरह इस वर्ष की माता शीतला देवी की कृपा से परम पवित्र विजयादशमी के महापर्व पर देवी शीतला माता और भैरवनाथ जी का दर्शन और पवित्र सरोवर का भी दर्शन किया साथ में सत्यम शर्मा की उपस्थित थे और यह सौजन्य से हर वर्ष की तरह हुआ सचिन राधेश्याम साहू की निजी दुकान शीतला चौकिया धाम में है और वह जौनपुर की लोकप्रिय और महान विभूतियों में से एक है

 विजयादशमी अर्थात दशहरा अर्थात रावण वध अर्थात दुनिया के सभी राक्षसों और शैतानों के मृत्यु दिवस पर आप परम पवित्र शमी वृक्ष और परम भाग्य कार्य नीलकंठ पक्षी का दर्शन कीजिए और हमें इसके लिए शुभकामनाएं दीजिए डॉ दिलीप कुमार 
 विजयादशमी अर्थात दशहरा के परम पवित्र विजय दिवस पर आप सभी विजयी हों अपने कामों में सफल हो ‌ आपका कल्याण और मंगल हो स्वस्थ और निरोग एवं दीर्घायु हो यशवंत कीर्तिमान धनवान बनेआप सभी को इस परम पावन पर हो की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं डॉ दिलीप कुमार सिंह श्रीमती पद्मा सिंह जमदग्निपुरम जौनपुर
: हर वर्ष की तरह इस वर्ष की माता शीतला देवी की कृपा से परम पवित्र विजयादशमी के महापर्व पर देवी शीतला माता और भैरवनाथ जी का दर्शन और पवित्र सरोवर का भी दर्शन किया साथ में सत्यम शर्मा की उपस्थित थे और यह सौजन्य से हर वर्ष की तरह हुआ सचिन राधेश्याम साहू की निजी दुकान शीतला चौकिया धाम में है और वह जौनपुर की लोकप्रिय और महान विभूतियों में से एक है

No comments:

Post a Comment