हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर के द्वारा 16 दिसंबर से 25 दिसंबर तक घनघोर कोहरा भयंकर गलन और धूप न होने की जो भविष्यवाणी की गई थी वह पूरी तरह सही होती दिखाई दे रही है
आज का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा अगले एक हफ्तों तक तापमान लगभग इसी प्रकार का रहेगा इसमें एक या दो डिग्री सेल्सियस का अंतर हो सकता है
भयंकर घना कोहरा जौनपुर जौनपुर के सभी पड़ोसी जनपदों और पूर्वांचल में फैल जाएगा जिसका स्रोत भूमध्य सागर हिंदूकुश और समुद्र की नमी है जो काबुल लाहौर से होकर बंगाल तक मैदानी क्षेत्रों में भयानक रूप में फैल गई हैं
कल के मौसम के बारे में अनुमान है कि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से 300 के बीच और अल्ट्रावायलेट किरणों की तीव्रता एक से कर के बीच रहेगी एक सप्ताह तक मौसम में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है ना तो वर्ष की ही कोई संभावना है
यह ठंड और कोहरा धीरे-धीरे दक्षिण भारत की ओर फैल जाएगा जिसका प्रभाव महाराष्ट्र से लेकर उड़ीसा और केरल से कर्नाटक रहेगा शुद्ध रूप से केरल और तमिलनाडु पुडुचेरी लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार ही भयानक ठंड से बचे रहेंगे और यहां कोहरा भी काम होगा
हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों में जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड नेपाल भूटान सिक्किम अरुणाचल प्रदेश के उत्तरी भागों में हिमपात बढ़ता चला जाएगा उसी के अनुक्रम में ठंड भी बढ़ती जाएगी उत्तर ध्रुव की हवाएं धीरे-धीरे इस ठंड को और बढ़ा देंगे और अमेरिका यूरोप उत्तरी एशिया के साथ हिमालय के उत्तर के सभी क्षेत्र बर्फ से ढक जाएंगे
फरवरी तक महा भयंकर ठंड का प्रचंड तांडव चलेगा सारे विज्ञान और टेक्नोलॉजी प्रकृति के आगे बुरी तरह फैल सिद्ध होंगे अपनी सुरक्षा ही बचाव है अनेक भयंकर रोग और बीमारियां सर्दी खांसी जुकाम बुखार भयानक ठंड गंदगी और स्वच्छ ना रहने के कारण पैदा होंगे डा दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर
No comments:
Post a Comment