आज जौनपुर और आसपास के सभी जनपदों का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रहा आज 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवा से ठंड विकराल हो जाएगी और 150 वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ मौसम भीषण ठंडा और गलन वाला रहेगा।
हल्का कोहरा और हल्के बादल भी रहेंगे। कोहरा पाला ओस तुषार पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ती चली जाएगी। यह ठंड गलन और पछुआ हवा एक सप्ताह तक कायम रहेगी। इसी बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से 200 के बीच और पछुआ हवा की गति 100 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी
कल से मौसम में ठंड स्थिर रहेगी बाकी स्थितियां आज की तरह रहेगी कल का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा इस तरह भीषण ठंड 5 से शुरू हो जाएगी
अभी जौनपुर और आसपास एवं उत्तर भारत में वर्षा की 15 दिसंबर तक कोई संभावना नहीं बन रही है आने वाले दिनों में ठंड और तेज होती जाएगी हिमालय क्षेत्र में हिमपात जारी रहेगा दक्षिण भारत में चक्रवार्ती वर्ष का क्रम 7 दिसंबर तक थम जाएगा उत्तर प्रदेश के कई भागों में तापमान पांच से और पश्चिम उत्तर भारत में तीन से नीचे चला जाएगा पर्वतों पर तापमान-15 डिग्री तक पहुंच जाएगा ।
90% अमेरिका चीन जापान रूस कोरिया 100% यूरोप और 70% एशिया के उत्तरी भागों में महाविकराल ठंड और घनघोर बर्फबारी होगी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिणी अमेरिका में गर्मी पड़ेगी।
-डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर
No comments:
Post a Comment