Friday, 28 January 2022

शक्ति केंद्र,भारतीय जनता पार्टी, पुरानी बाजार के तत्वावधान में सदस्यता ग्रहण के उपरान्त संपन्न हुआ,पन्ना प्रमुख सम्मेलन।#AumTv786 Jaunpur Varanasi mandal,

शक्ति केंद्र,भारतीय जनता पार्टी, पुरानी बाजार के तत्वावधान में सदस्यता ग्रहण के उपरान्त संपन्न हुआ,पन्ना प्रमुख सम्मेलन 
---------------------------------------
रिपोर्टर -- उपेन्द्र श्रीवास्तव व मोहम्मद कैफ़
---------------------------------------- -- जनपद के सम्मोपुर क्षेत्र में स्थित न्यू गोमती मैरिज हाल में शक्ति केंद्र ,भारतीय जनता पार्टी, पुरानी बाजार, जौनपुर के तत्वावधान में "पन्ना प्रमुख सम्मेलन" का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए आयोजन किया गया।सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने की,मुख्य अतिथि सुरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक व विशिष्ट अतिथि संजय सिंह पूर्व विधायक (बिहार राज्य) रहे,मुख्य अतिथि सुरेंद्र प्रताप सिंह ने आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनाव के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की व जनता से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें जो कि स्वस्थ व संपन्न राष्ट्र की आवश्यक धुरी है,तथा डोर टू डोर कैम्पेन पर विशेष बल दिया और कहा कि सभी पन्ना प्रमुख अपने अपने क्षेत्र के सभी निवासियों के घरों में जाएं और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों,विचारों,और किये गए कार्यों को जनता को बताएं।अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश व प्रदेश वासियों के हितार्थ में किए गए जनकल्याणकारी कार्यों व योजनाओं के बारे में जनता को  अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि का दायित्व संभाल रहे संजय सिंह पूर्व विधायक (बिहार राज्य) ने भी भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों के बारे में बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे इमरान खान जिला महामंत्री ने बताया कि प्रदेश में भयमुक्त वातावरण का सृजन हो चुका है, अपराधी या तो प्रदेश छोड़ चुके हैं या जमानत रद्द करवा चुकें हैं, भाजपा की सरकार ने बिना भेदभाव किए जितनी भी योजनाएं लागू कीं, उसे बिना किसी भेदभाव के देश व प्रदेश की जनता को उसका लाभ दिया, कोरोना काल की विभीषिका के दौरान भी सरकार जनता के साथ डटकर खड़ी रही जबकि विपक्ष घरों में दुबका रहा,पूरे देशवासियों को नि:शुल्क वैक्सीनेशन करवाया जो कि जारी है,उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है,सरकार डंके की चोट पर पुनर्वापसी कर रही है और पुनर्वापसी से विकास को नई रफ्तार मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी की नीति व विचारों से प्रेरित होकर मोहम्मद जफर उर्फ कल्टू, शोभित मौर्य,आनंद मौर्य,सावन मौर्य, विपिन पांडे,अजय यादव सहित तमाम अन्य व्यक्तियों ने ग्रहण करते हुए भाजपा से जुड़कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। कार्यक्रम में डॉ.रामसूरत मौर्य नगर उपाध्यक्ष,मनीष सोनकर नगर उपाध्यक्ष,अनिल जायसवाल नगर उपाध्यक्ष,विकास पंडा महामंत्री,यशवंत साहू मंत्री,राघवेंद्र दत्त दुबे मंत्री,गौरव मिश्र सेक्टर संयोजक, विवेक मौर्य सेक्टर संयोजक,संतलाल सेक्टर संयोजक,रीता मौर्य, सुषमा मौर्य, लालती निषाद,प्रेमलता कुशवाहा, सरोजा देवी सहित सभी पदाधिकारी और तमाम कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment