Wednesday, 26 January 2022

हर्ष पूर्वक मना गणतंत्र दिवस___________________ धौरा टांडा /भोजीपुरा (बरेली)--- तहसील सदर क्षेत्र मे हर्ष उल्लास शांतिपूर्वक गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया गया तहसील सदर कार्यालय पर।#Aumtv786,

हर्ष पूर्वक मना गणतंत्र दिवस___________________ धौरा टांडा /भोजीपुरा (बरेली)--- तहसील सदर क्षेत्र मे हर्ष उल्लास शांतिपूर्वक गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया गया तहसील सदर कार्यालय पर

 उपजिलाधिकारी कुमार धर्मेंद्र ने ध्वजारोहण किया पुलिस थाना भोजीपुरा पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पुलिस थाना कैंट में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने पुलिस चौकी धौरा टांडा पर एसआई प्रमोद कुमार ने पटेल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ श्याम स्वरूप ने आला हजरत डिग्री कॉलेज देवरनिया में प्रबंधक मौलाना इकराम रजा खान ने सा उठा साहू ठाकुरदास  इंटर कॉलेज धौरा में प्रधानाचार्य आदेश तिवारी ,आदर्श निकेतन इंटर कॉलेज अटामांडा पर डॉ कुलदीप बिश्नोई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोजीपुरा पर सुरेंद्र कुमार ने विकासखंड भोजीपुरा कार्यालय पर भी ध्वजारोहण किया इसके अलावा जी जेड ए मेमोरियल पब्लिक स्कूल टांडा में प्रबंधक मास्टर लईक अहमद ने फेम  पब्लिक स्कूल धौरा टांडा में प्रबंधक पत्रकार मोहम्मद इरशाद रजवी ने सोफिया गर्ल्स स्कूल में मास्टर राजेश गंगवार ने मदरसा फैजाने रजा ईसापुर में मौलाना तौफीक नूरी ने मदरसा गुलशन ए रजा धौरा में प्रधानाचार्य मास्टर नाजिम ,मदरसा रहमिया रजविया धौरा में प्रबंधक इसरार अहमद नियाजी ने ध्वजारोहण किया बाल विद्या हाई स्कूल बिधौलिया सीबीगंज में प्रबंधक मास्टर इकरार अहमद अंसारी ने ध्वजारोहण किया सभी जगह पर कोरोना महामारी सेके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी सैनिटाइजर की अपील की गई संविधान विषयों पर चर्चा की गई बाद में मिष्ठान वितरण किया गया पुलिस थानों में गार्ड आफ ऑनर परेड के कार्यक्रम आयोजित किए ग
 
________________________भोजीपुरा क्षेत्र से मोहम्मद इरशाद रजवी पत्रकार की विशेष रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment