Monday, 8 September 2025

जब से 7 सितंबर को पूर्ण चंद्र ग्रहण लगा है और लाल गुलाबी तांबे तीनों रंग का मिला झूला चंद्रमा भयानक अंदाज में देखा है तब से लोग इस बात पर बेहद आश्चर्यचकित है और यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह भयानक लाल रंग का रक्त जैसा चंद्रमा आखिर क्यों हुआ

जब से 7 सितंबर को पूर्ण चंद्र ग्रहण लगा है और लाल गुलाबी तांबे तीनों रंग का मिला झूला चंद्रमा भयानक अंदाज में देखा है तब से लोग इस बात पर बेहद आश्चर्यचकित है और यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह भयानक लाल रंग का रक्त जैसा चंद्रमा आखिर क्यों हुआ 

इसको हम धर्म विज्ञान दर्शन अध्यात्म सभी दृष्टिकोण से समझा सकते हैं यह तो सभी जानते हैं कि जब कभी सूर्य और चंद्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती है तब पूर्ण चंद्र ग्रहण लगता है अभी तक ज्ञात सबसे अधिक समय का सूर्य ग्रहण आज से 5100 वर्ष पहले महाभारत के युद्ध में चला था जब जींद में ही अंधेरा हो गया था और जयद्रथ मारा गया था

जबकि पूर्ण चंद्र ग्रहण 1 घंटे से लेकर 3 घंटे तक का हो सकता है यह गहरा लाल तांबे जैसा और गुलाबी है इसलिएदिखता है, कि जब धरती सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाती है तो सूर्य का प्रकाश चंद्रमा पर नहीं पहुंच पाता इसका हरा नीला और पराबैंगनी प्रकाश मुड़ जाता है जबकि परावर्तन और अपवर्तन के कारण लाल रंग चंद्रमा पर पहुंचता है और चंद्रमा गहरा लाल दिखाई देता है इसी बात को भारत में राहु और केतु से समझाया गया है सर काटने के कारण लाल खून गिरा और चंद्रमा लाल दिखने लगा 

जब धरती पर मौसम साफ रहता है तो हल्का लाल तांबे जैसा चंद्रमा दिखता है लेकिन जब प्रदूषण ज्वालामुखी विस्फोट युद्ध के कारण उड़ते हुए प्रदूषण बारूद या फिर ढेर सारी फैली हुई धूल होती है तब चंद्रमा बिल्कुल गहरा लाल गुलाबी दिखाई देता है 2014 और 16 में यह बिल्कुल ही गहरा लाल हो गया था और इस बार भी लगभग वही रंग था 

किस प्रकार परावर्तन अपवर्तन और विकिरण की प्रक्रिया से ही पूर्ण चंद्र ग्रहण को चंद्रमा लाल दिखता है और यह इस बात का संकेत है की धरती को भीषण प्राकृतिक आपदाओं और संकटों तथा रोग बीमारियों युद्ध और तनाव तथा शीत युद्ध एवं मानसिक तनाव से गुजरना होगा जैसे ही 7 सितंबर को पूर्ण चंद्र ग्रहण लगा वैसे ही चीन सागर में भयानक महा चक्रवात उठा और चीन को तहस-नहस कर दिया इसके अलावा न्यूजीलैंड में जहां इसका सीधा प्रभाव पड़ा वहां पर एक भयानक भूकंप उत्पन्न हुआ अभी इस प्रकार तमाम भयंकर चीज आपको घटती हुई दिखाई देंगे डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक 7017713978

No comments:

Post a Comment