Sunday, 7 September 2025

आज और कल के मौसम का आकलन और भविष्यवाणी डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह /न्यूज no 2आज लग रहे चंद्र ग्रहण का व्यापक प्रभाव पूरी पृथ्वी पर पड़ेगा

आज और कल के मौसम का आकलन और भविष्यवाणी डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह 
आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा आज सुबह बिजली के भयंकर गरज और चमक तथा वज्रपात के साथ जौनपुर और जौनपुर के पड़ोसी सभी जनपदों में हल्की वर्षा कहीं-कहीं माध्यम वर्ष भी होगी लेकिन दिन में मौसम अधिकतर धूप छांव का रहेगा शाम और रात को फिर से हल्की वर्षा गलत चमक के साथ होने की संभावना है 

कल का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा कल भी हल्की वर्षा कुछ भाग्यशाली स्थान पर मध्यम वर्षा होने की पूरी संभावना है अधिकांश वर्षा में गरज चमक वज्रपात भी होगा और ऐसी संभावना है कि सितंबर भर धूप छांव हल्की मध्यम वर्षा और बीच-बीच में एक दो बार भारी वर्षा होती रहेगी 

हवा की दिशा दक्षिणी पश्चिमी और वेग 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा होगा जो कल तक पश्चिमी हवा में बदल जाएगी और इस प्रकार मौसम बदलने के संकेत के साथ इस वर्ष ठंड के बहुत जल्दी 25 सितंबर के आसपास श्री गणेश करने की संभावना बन रही है जो बहुत लंबा और दीर्घकालिक होगा इसको बहुत बार 2 महीने से लगातार बताया जा चुका है मौसम बिल्कुल अचानक बदल जाएगा स्टार मध्यम रहेगा डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि

न्यूज no 2

आज लग रहे चंद्र ग्रहण का व्यापक प्रभाव पूरी पृथ्वी पर पड़ेगा और इसके प्रभाव से एक भयंकर महा चक्रवात चीन सागर में उत्पन्न होगा जिससे चीन और उसके आसपास भीषण तबाही मचेगी क्योंकि इस चंद्र ग्रहण का सीधा प्रभाव चीन सागर और उसके आसपास पढ़ रहा है वहां पर चौथे या पांचवें दर्जे का महा भयंकर महा चक्रवात उत्पन्न होगा जो रास्ते में पढ़ने वाली सभी चीजों को तहस-नहस कर देगा हमारे केंद्र की इस भविष्यवाणी को सच होता हुआ आप 24 घंटे के अंदर में देखेंगे इसके बाद अमेरिका और आसपास और उसके पश्चात इस्लामी देशों और भारत का क्रमांक आएगा डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक

No comments:

Post a Comment