Friday, 5 September 2025

आज और कल के मौसम का आकलन और भविष्यवाणी डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि

आज और कल के मौसम का आकलन और भविष्यवाणी डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 
आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा सुबह से ही घने काले बादल छाए रहेंगे लेकिन वर्षा नहीं होगी दिन में अधिक से अधिक बूंदाबांदी हल्की वर्षा जौनपुर और आसपास होगी रात में हल्की वर्षा कहीं-कहीं मध्यम वर्षा होने की संभावना है लेकिन जौनपुर के नगर क्षेत्र में बहुत कम वर्षा होगी फिर भी बादलों की स्थिति संघनन और वाष्पन के साथ कभी भी आज और कल में झंझा झकॊर घन गर्जन वज्रपात वारिदमाला आंख को चकाचौंध कर देने वाली विद्युत के साथ कहीं भी मध्यम तेज वर्षा भी हो सकती है यद्यपि इसकी आशा कम है 

कल का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा आज और कल दोनों दिन बहुत अधिक उम्र से रहने से गर्मी अधिक अनुभव होगी कल कुछ अधिक वर्षा होने की संभावना दिख रही है और यह वर्ष भी बिजली की गरज चमक वज्रपात के साथ होगी आज और कल हवा की दिशा अधिकतर पूर्वी और गति 10 से 15 किलोमीटर और अचानक यह तेज हवा में भी बदल सकती है पराबैंगनी किरणों की तीव्रता 4 से 6 के बीच और वायु गुणवत्ता सूचकांक 30 से 120 के बीच रहेगा

लगभग यही हाल जहांगीरपुरी भलस्वा डेरी मुरादाबाद सहित मध्य और मध्य पूर्व भारत में रहेगा जब की नालासोपारा पालघर मुंबई धनु रोड गोवा कर्नाटक आंध्र प्रदेश उड़ीसा पंजाब हरियाणा राजस्थान उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर के अधिकांश भागों में भारी से बहुत भारी कहानी-कहानी मूसलाधार वर्षा होगी पूर्वोत्तर भारत में भी बहुत भारी वर्षा के योग हैं देश के अधिकांश भागों में वज्रपात तूफानी हवाएं और वर्षा के योग हैं शेष बचे हुए भारत में हल्की वर्षा बूंदाबांदी का योग है संपूर्ण देश में मानसून सक्रिय है

No comments:

Post a Comment