Saturday, 15 November 2025

जनवरी 2025 और बिहार विधानसभा चुनाव पर एक छोटी सी सटीक हमारी भविष्यवाणी मैंने किया था इस चुनाव में भाजपा गठबंधन 150 प्लस सीटों पर विजय प्राप्त करेगा लेकिन उप चुनाव में भाजपा की हार होगी ‌।

जनवरी 2025 और बिहार विधानसभा चुनाव पर एक छोटी सी सटीक हमारी भविष्यवाणी मैंने किया था इस चुनाव में भाजपा गठबंधन 150 प्लस सीटों पर विजय प्राप्त करेगा लेकिन उप चुनाव में भाजपा की हार होगी ‌।

इस भविष्यवाणी को फिर अक्टूबर में दोबारा किया गया और फिर लगातार 15 बार चुनाव परिणाम निकलने के पहले तक दोहराया गया ।


पूरे देश दुनिया में बिहार चुनाव और उपचुनाव से संबंधित कोई भी आकलन भविष्यवाणी सर्वेक्षण मतदान के एक सप्ताह पहले उपलब्ध नहीं है कोई दिखा भी नहीं सकता ।

कुछ समाचार पत्रों ने हमारी भविष्यवाणी को प्रकाशित किया और आज भी पूरी तरह सही हो रहे हैं यही भविष्यवाणी नकल करके इधर-उधर करके सर्वे और तमाम लोगों ने अखबारों में प्रकाशित किया जो पूरी तरह सही हुआ  यही हाल मेरी मौसम सहित अन्य सभी भविष्यवाणियों का है ‌ जिसका लाभ उठाकर सैकड़ो लोग भविष्यवक्ता बन गए हैं ‌ इसलिए मुझे जानबूझकर कभी-कभी गलत भविष्यवाणी करना होता है इससे वह पकड़े जाएं

जब कोई व्यक्ति तटस्थ निष्पक्ष रहकर अपने धर्म समाज परिवार देश के लिए काम करता है तो वही युगों युगों तक याद किया जाता है चापलूस चैटउकार दलाल चमचे मक्खनबाज 420 कुछ समय तक के लिए रहते हैं बाकी वह विलुप्त हो जाते हैं कभी इंडिया इज इंदिरा ‌ इंदिरा इज इंडिया का नारा दलालोंचापलूसों ने दिया था जो समय के साथ सब भूल गए

 यही हाल मोदी के चापलूस चाटुकार दलाल चमचे मक्खन बाज कर रहे हैं लेकिन मोदी ने ऐसा कोई काम नहीं किया कि उन्हें याद रखा जाएगा आप देख लेना कुर्सी से उतरते ही एक साल में सब भूल जाएंगे

 ब्रह्म ऋषि वाल्मीकि वेदव्यास वेदों के रचनाकार पुराण और उपनिषद के महान रचनाकारों को लोग इसीलिए याद हैं कि उन्होंने हमेशा देश और धर्म को ऊपर रखा व्यक्ति विशेष को नहीं ।

यही मेरा भी काम है 48 वर्ष से लाखों भविष्यवाणीयां बिल्कुल निष्पक्ष तटस्थ रहकर बिना व्यक्ति विशेष की चापलूसी किया बिल्कुल सही सही करता हूं जिसमें से एक प्रतिशत गलत हुई 99 प्रतिशत हमेशा ईश्वर की कृपा और बड़ों के आशीर्वाद छोटों की शुभकामनाओं से सही रहती हैं जो एक महान नया आश्चर्य है। 

हमें यह देखकर सुखद आश्चर्य होता है की आड़ में आकर लाखों लोग बधाई शुभकामनाएं देते हैं लेकिन दो पंक्ति लिखने में उनकी फट जाती है मानो वह कोई उपहार हमें दे देंगे या मेरे शत्रु और उनके मित्र नाराज हो जाएंगे। 
शिवाजी या कोई भी महापुरुष अवतारी पुरुष महान इसलिए हुआ कि उनके पास चापलूसी कर दलाल चमचे मक्खन बज 420 लोग नहीं थे बल्कि सच्चे महानायक थे एक उदाहरण देना चाहूंगा 


एक बार शिवाजी मुगलों से घिर गए थे चारों ओर आग की धधकती खाई इतनी चौड़ी थी कि कोई व्यक्ति उसे पार नहीं कर सकता था ऐसे में हरिहर नाम का महान वीर सामने आया और शिवाजी से कहा मैं खुद कर के बीचो-बीच लेट जाता हूं आप मेरे ऊपर पैर रखकर निकल जाओ शिवाजी तैयार नहीं हुई तो उसने कहा कि मैं अमर होने जा रहा हूं और हरिहर हमेशा पैदा होता रहेगा लेकिन शिवाजी जैसा महानायक युगों में एक बार पैदा होगा और इतिहास साक्षी है की हरिहर के बलिदान से ही शिवाजी अमर हो गए इसी तरह श्री राम के साथ हनुमान और श्री कृष्ण के साथ उनके सच्चे मित्र थे। यदि यह लोग चपलूस चाटुकार दलाल चमचे मक्खनबाजों  से घिरे होते तो ईश्वर तो दूर साधारण मनुष्य भी नहीं रह पाते।

एक बात याद रखो व्यक्ति विशेष कभी भी देश और धर्म से बड़ा नहीं हो सकता और भारत में चापलूस चाटुकार देश धर्म किनारे रखकर चापलूसी चाटुकार करके मोदी जैसे राजनेताओं को भटकाकर उनको कॉलजयी नहीं बनने देते वरना वास्तव में मोदी के पास जगतगुरु और विश्व नायक बनने का मौका था जो उन्होंने खो दिया ‌।

मोदी जी सहित सभी राजनेताओं से आग्रह है कि जनता के बीच रहो चापलूस चाटुकार दलाल चमचे मक्खन बाज 420 लोगों से दूर रहो वरना ना समाज और ना देश और ना सनातन धर्म आगे बढ़ेगा सनातन धर्म की कल्पना ही बेकार है और 100 में 99 दलाल और चमचे ही आप लोगों के पास पहुंच पाते हैं सही लोग तो पहुंची नहीं पाते हैं।

अभी चुनाव दूर है 2029 में होना है लेकिन 4 वर्ष पहले एक बार फिर लिख दे रहा हूं कि यदि योगी जी का नेतृत्व हुआ तो भाजपा 425 सीटें पाएगी नहीं तो 200 सीट के अंदर निपट जाएगी और यह भी लिख लीजिए की 2027 के बाद मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं रह जाएंगे । यह बात आज नहीं 2014 में मैंने लिखा था और यह अभी लिखा की अंतिम चुनाव में वह बहुमत नहीं पाएंगे ‌।
डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक 7017713978

No comments:

Post a Comment