यदि पैसा और उपहार पाना हो तो भयंकर सर्दी गर्मी और ठंड में घंटों खड़ी रहने वाली बी एल ओ लोगों के कारण एस आई आर का सारा काम अधूरा पड़ा है 5 से 10000 रुपए प्रतिमाह कमाने वाले उच्च शिक्षित लोग इनका दो गुना मेहनत रोज करते हैं
साल भर बैठी रहने वाली और मुफ्त में पैसा लेने वाली इन बी एल ए लोगों को एक महीने काम क्या करना पड़ा उनके पक्ष में इतनी आवाज़ उठ रही है मानो उनको 24 घंटे सरकार के द्वारा कार्य कराया जा रहा हो
यदि सही ढंग से काम की होती तो यह काम केवल 15 दिनों में समाप्त हो गया होता बिहार जैसे राज्य में इसका उदाहरण देखा गया है और जिन जनपदों में कार्य पूरा हो गया है क्या वहां की ब्लू मानव नहीं है
हालत इतनी खराब है कि अधिकांश जगहों पर फॉर्म फेंक कर ब्लू चली गई हैं और कहती है जिसकी गरज है वह खुद जमा कर दे आखिर उनका वेतन किस बात का दिया जाता है
क्या जबरदस्ती सरकार ने उनको भर्ती किया है यदि नौकरी नहीं करनी है तो त्यागपत्र दे दो यहां तो लंबी चौड़ी फौज खड़ी है तुरंत ही जग भर जाएगी लेकिन इसका कारण है कि 90 से 95 परीक्षित ब्लू बड़े-बड़े अधिकारियों राजनेताओं और पैसे वालों से संबंधित हैं इसलिए इतना बवाल मचाया जा रहा है यदि एक साधारण सी परीक्षा ले ली जाए तो इसमें से 95 प्रतिशत की छंटनी हो जाएगी
हर वर्ग के लोग हैं जब आवश्यक होता है तो लोग 10 से 5 बजे ड्यूटी के अलावा 8 से 10:00 बजे रात तक काम करके ही जाते हैं लेकिन वह कोई बहाना नहीं बनाते हैं
और रह गए पूरे प्रदेश में जो चार या पांच लोगों की मृत्यु हुई है तो किसी भी दो महीने में उतने ब्लू की मृत्यु हो ही जाती है इसके पहले का इतिहास भी देखकर मिला लीजिए
[12/4, 8:16 AM] Dileep Singh Rajput Jounpur: मौसम की भविष्यवाणी आज जौनपुर और आसपास के सभी जनपदों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा आज 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हो और 250 वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ मौसम ठंडा और गलन वाला रहेगा हल्का कोहरा और हल्के बादल भी रहेंगे।
कल मौसम में ठंड तेजी से बढ़ेगी बाकी स्थितियां आज की तरह रहेगी कल का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा
अभी जौनपुर और आसपास एवं उत्तर भारत में वर्षा की 15 दिसंबर तक कोई संभावना नहीं बन रही है आने वाले दिनों में ठंड और तेज होती जाएगी हिमालय क्षेत्र में हिमपात जारी रहेगा दक्षिण भारत में चक्रवर्ती वर्ष का क्रम थम जाएगा डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर
[12/4, 8:16 AM] Dileep Singh Rajput Jounpur: कल हमारे केंद्र की अभूतपूर्व अप्रत्याशित और कल्पनातीत भविष्यवाणी पर किसी को विश्वास नहीं था कि भारत 358 रन का विराट रन अंबार खड़ा करके भी हार जाएगा लेकिन भारत के मैच हारने की हमारे केंद्र की भविष्यवाणी पूरी तरह सही हुई 2-1 से एक दिवासीय मैच की श्रृंखला निर्णय होने की भविष्यवाणी भी सही होगी
No comments:
Post a Comment