Saturday, 18 December 2021

मुफ्त डबल राशन अभियान "के तहत धौरा टांडा में भी वितरण जारी=========================== धौरा टांडा (बरेली )-

"मुफ्त डबल राशन अभियान "के तहत धौरा टांडा में भी वितरण जारी=========================== धौरा टांडा (बरेली )---उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिसंबर से मार्च माह तक" सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों" से मुफ्त डबल राशन वितरण अभियान के तहत बरेली सदर तहसील की  नगर पंचायत धौरा टांडा  में मुफ्त राशन का वितरण जारी है जहां पर गेहूं चावल के साथ एक लीटर रिफाइंड तेल, एक किलो ग्राम चना,  एक किलोग्राम नमक "अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड ओं "पर मुफ्त दिया जा रहा है जिससे गरीब परिवार बहुत प्रसन्न है क्योंकि खानपान की वस्तुओं पर बढ़ती बेतहाशा महंगाई की मार से उनको जरूरत के सामान मिलने से बेहद राहत राहत महसूस हुई है कस्बे की छह उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर बराबर वितरण जारी है सभी दुकानों पर वार्ड ओ के सभासद पूरी लगन से इस अभियान में योगदान दे रहे हैं ===================धौरा टांडा से मोहम्मद इरशाद रज़वी पत्रकार की  Aum TV के  लिए विशेष रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment