Tuesday, 1 February 2022

जौनपुर* *थाना सरायख्वाजा पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट एवं गोवध अधि0 के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त अरबाज को किया गिरफ्तार-*#AumTv786,थाना सरायख्वाजा,जौनपुर,

*प्रेस नोट-*

*दिनांक-01.02.2022*
*थाना सरायख्वाजा, जौनपुर।* 

*थाना सरायख्वाजा पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट एवं गोवध अधि0 के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त अरबाज को किया गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सदर निर्देशन व पर्वेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं पुरस्कार घोषित , वाछिंत अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर  के कुशल नेतृत्व में दिनांक 01.02.2022 को उ0नि0 सुरेन्द्र नाथ सिंह मय हमराह का0 अनुज शुक्ला का0 सन्तोष तिवारी के द्वारा मुखबीर की सूचना पर कोईरीडीहा तिराहे से अभियुक्त अरबाज पुत्र अनीस निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष  मु0अ0सं0 36/22 धारा 3 (1) गैगेस्टर एक्ट में दिनांक 1.02.2022 को  समय 11.30 बजे प्रातः गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार कर अभियुक्त को जेल भेजा गया । 
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
      1.अरबाज पुत्र अनीस निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।
*आपराधिक इतिहास-*
     1. मु0अ0सं0-386/21 धारा-3/5A/8 गौ0 हत्या नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता नि0 अधिनियम थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
     2.मु0अ0सं0- 36/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1- उ0नि0 सुरेन्द्र नाथ सिंह ,का0 अनुज शुक्ला , का0 सन्तोष तिवारी  थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।

No comments:

Post a Comment