*मुरादाबाद, महानगर, वार्ड24 क्षेत्र पंडितनगला,स्थान संभल रोड गांगन नदी के किनारे पुल के नीचे भूमाफियाओं का नगर निगम की जमीन कर अवैध कब्जा।*
बताया जाता है कि पुल से पूरब दिशा का मामलाएक असली भूमाफिया जफरुद्दीन निवासी बिलारी , स्वयं खुद पुलिस ,या प्रशासनिक अधिकारियों के सामने नहीं आते ,बसपा पार्टी के कार्यकर्ता बताते हैं और, अपने भतीजे आसिफ को इन मामलों में आगे रखते आये है। सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को भतीजा आसीफ ही हैन्डिल करता है।लेकिन खर्च का आदेश हाजी जफरूद्दीन करते हैं।
असलियत यह है कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने कै प्लान से पहले बाउंड्री करके बृक्षारोपण कराया ,आज मौके पर बृक्षों को उखाड़ने के साथ डंफरो से भराव जारी है मौके पर सबकुछ अभी देखा जा सकता है।
जो बैनामा दिखाया जाता है ,उस पर पहले ही भू
माफिया प्लाटिंग करके बेच चुका है।
"खबर केवल जल कल्याण के उद्देश्य से लगाई है किसी की मानहानि करने का कोई उद्देश्य नहीं है"
No comments:
Post a Comment