Tuesday, 6 December 2022

पीसफुल हेल्थ केयर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा हॉस्पिटल शिक्षा संबंधित बनवाने को लेकर बीड़ा उठाया!स्योहारा (डॉ उस्मान ज़ैदी )जीवन का पहला सुख निरोगी काया! स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं! इस संस्था के लिए काबिले तारीफ है! अपने आप में एक मिसाल है! पीसफुल हेल्थ केयर एजुकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में मुस्लिम चौधरियान में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सलीम अहमद गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने एक समिति पीसफुल हेल्थ केयर एजुकेशन शिक्षा और स्वास्थ्य के उद्देश्य से बनाई है! इसका उद्देश्य नगर में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कार्य करना है! समिति द्वारा सबसे पहले एक बड़ा हॉस्पिटल निर्माण कराना है! हॉस्पिटल के लिए स्योहारा ठाकुरद्वारा रोड पर लगभग चौदह बीघा जमीन ले ली गई है! जिसकी कीमत (13.68) करोड़ है । इसी मे सलीम अहमद गांधी ने बताया हॉस्पिटल खोलने का खयाल हमारे समिति के लोगो को क्रोना काल में आया जब देश के साथ साथ नगर व आसपास के लोगो को हॉस्पिटल और ऑक्सीजन के लिए जगह तक नहीं मिली और हजारों लोगो को अपनी जिंदगी गवानी पड़ी। समिति के शेख वजीर अहमद ने बताया की पीसफुल हेल्थ केयर एजुकेशन सोसाइटी का उद्देश्य हॉस्पिटल का निर्माण कराना ही नहीं बल्कि शिक्षा के लिए भी जोर देना है! आने वाले समय में शिक्षा के लिए भी उचित कार्य किए जायेंगे! जिससे नगर व आसपास के बच्चों को शिक्षा का भरपूर लाभ मिल सकेगा! अभी हमारी समिति का सबसे पहला कार्य हॉस्पिटल का निर्माण करने का है! समिति का अपना अकाउंट है! सलीम अहमद गांधी ने पहल करते हुए ₹100000 का चेक संस्था के वजीर अहमद को दिया!आओ मिलझुल कर ज्यादा से ज्यादा डोनेशन दे यह कार्य जनहित में जारी है! इस संस्था को लेकर कार्य की चौतरफा सराहना की जा रही है! इसमें आप सब हिस्सा लेकर अपना दान देकर इस हॉस्पिटल को बनवाने में सहयोग करे! उन्होंने बताया कि समिति के बैंक खाते की जानकारी कभी भी कोई भी ले सकता है । सभा में शहर इमाम मौलाना कामिल अंसारी,हाजी इल्यास ,सफदर हाशमी ,पम्मी यादव ,शादाब त्यागी,चौधरी फहीम उर रहमान,तारिक जैदी आदि उपस्थित रहे ।सभा को सफल बनाने में डॉ साजिद हुसैन , डॉक्टर सरफराज मलिक, फराज जमाल,डॉक्टर जुनेद सैफी,शहजाद जैदी,फिरोज आलम अंसारी, मोहम्मद दानिश इंजीनियर आदि लोगो का सहयोग रहा!!

पीसफुल हेल्थ केयर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा हॉस्पिटल शिक्षा संबंधित बनवाने को लेकर बीड़ा उठाया!
स्योहारा (डॉ उस्मान ज़ैदी )
जीवन का पहला सुख निरोगी काया! स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं! इस संस्था के लिए काबिले तारीफ है! अपने आप में एक मिसाल है! पीसफुल हेल्थ केयर एजुकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में मुस्लिम चौधरियान में  एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें समिति  के सलीम अहमद गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने एक समिति  पीसफुल हेल्थ केयर  एजुकेशन शिक्षा और स्वास्थ्य के उद्देश्य से बनाई है! इसका उद्देश्य नगर में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर  कार्य करना है! समिति द्वारा सबसे पहले एक बड़ा हॉस्पिटल निर्माण कराना  है! हॉस्पिटल के लिए स्योहारा ठाकुरद्वारा रोड पर लगभग चौदह बीघा जमीन ले ली गई है! जिसकी कीमत (13.68) करोड़ है । इसी मे सलीम अहमद गांधी ने बताया हॉस्पिटल खोलने का खयाल हमारे समिति  के लोगो को क्रोना काल में आया जब देश के साथ साथ नगर व आसपास के लोगो को हॉस्पिटल और ऑक्सीजन के लिए जगह तक नहीं मिली और हजारों लोगो को अपनी जिंदगी गवानी पड़ी। समिति के शेख वजीर अहमद ने बताया की पीसफुल हेल्थ केयर एजुकेशन सोसाइटी का उद्देश्य हॉस्पिटल का निर्माण कराना ही नहीं बल्कि शिक्षा के लिए भी जोर देना है! आने वाले समय में शिक्षा के लिए भी उचित कार्य किए जायेंगे!  जिससे नगर व आसपास के बच्चों को शिक्षा का भरपूर लाभ मिल सकेगा! अभी हमारी समिति का सबसे पहला कार्य  हॉस्पिटल का निर्माण करने का है! समिति का अपना अकाउंट है! सलीम अहमद गांधी ने पहल करते हुए ₹100000 का चेक संस्था के वजीर अहमद को दिया!आओ मिलझुल कर ज्यादा से ज्यादा डोनेशन दे यह कार्य जनहित में जारी है! इस संस्था को लेकर कार्य की चौतरफा सराहना की जा रही है! इसमें आप सब हिस्सा लेकर अपना दान देकर इस हॉस्पिटल को बनवाने में सहयोग करे! उन्होंने बताया कि समिति के बैंक खाते  की जानकारी कभी भी कोई भी ले सकता है । सभा में शहर इमाम मौलाना कामिल अंसारी,हाजी इल्यास ,सफदर हाशमी ,पम्मी यादव ,शादाब त्यागी,चौधरी फहीम उर रहमान,तारिक जैदी आदि उपस्थित रहे ।सभा को सफल बनाने में डॉ साजिद हुसैन  , डॉक्टर सरफराज मलिक, फराज जमाल,डॉक्टर जुनेद सैफी,शहजाद जैदी,फिरोज आलम अंसारी, मोहम्मद दानिश इंजीनियर आदि लोगो का सहयोग रहा!!

No comments:

Post a Comment