बरेली :संस्था रिटेल कैमिस्ट वेलफेयर सोसाईटी - उ 0 प्र 0 के पदाधिकारियों ने कोविड के बाद अब आने वाले सम्भावित ओमिकोन वायरस पर दवा व्यापारियों को दवा की व्यवस्थाओं को बनायें रखने के सम्बन्ध में श्री कृष्ण लीला स्थल प्रेम नगर ( बरेली ) में बैठक की और सभी फुटकर दवा व्यापारियों की ओमिकोन वायरस में उपयोग में आने वाली दवाओं व उपकरणों को पर्याप्त मात्रा में रखने के लिए निर्देशित किया*
बरेली । संस्था रिटेल कैमिस्ट वेलफेयर सोसाईटी - उ 0 प्र 0 के पदाधिकारियों ने कोविड के बाद अब आने वाले सम्भावित ओमिकोन वायरस पर दवा व्यापारियों को दवा की व्यवस्थाओं को बनायें रखने के सम्बन्ध में श्री कृष्ण लीला स्थल प्रेम नगर ( बरेली ) में बैठक की और सभी फुटकर दवा व्यापारियों की ओमिकोन वायरस में उपयोग में आने वाली दवाओं व उपकरणों को पर्याप्त मात्रा में रखने के लिए निर्देशित किया व किसी भी मरीज को केवल आवश्यकता अनुसार ही देने का आग्रह किया है । इस सम्बन्ध में संस्था ने अपनी सकीयता को बड़ा दिया है । संस्था स्वयं इस पर अपनी निगरानी बनाएगीं ताकी इस ओमिकोन वायरस से लड़ा जा सकें , साथ ही संस्था ने समस्त बरेली वासियों को भी ओमिकोन से बचने के लिए सतर्कता बरतने का आग्रह किया है । संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी को जागरूक रहने का निर्देश दिया है. इस बैठक में मुनीष प्रजापति , मोहित पाण्डे , जितेन्द्र नाथ सक्सेना , सुशील अग्रवाल , राजेश अग्रवाल , अभिषेक आर्य , शोभित गोयल , अंकित भाटिया , गिरीश गुप्ता , सुरजीत सिंह यादव , राजू मौर्य , फईम जावेद , विमल सक्सेना , अजय शर्मा और डॉ ० राजेश आदि सभी इस बैठक का हिस्सा बनें ।
No comments:
Post a Comment