Tuesday, 4 January 2022

स्योहारा डॉ उस्मान ज़ैदी, क्षेत्र के जाने-माने पुराने बड़े घराने से संबंधित व किसान सेवा सहकारी गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन एवं पार्कर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुढ़नपुर के चेयरमैन कासमाबाद निवासी हुकम सिंह चौधरी की बड़ी बहन (115) वर्षीय शकुंतला देवी का बीती रात्रि को आकस्मिक निधन हो गया है!!

स्योहारा डॉ उस्मान ज़ैदी, क्षेत्र के जाने-माने पुराने बड़े घराने से संबंधित व किसान सेवा सहकारी गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन एवं पार्कर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुढ़नपुर के चेयरमैन कासमाबाद निवासी हुकम सिंह चौधरी की बड़ी बहन (115) वर्षीय शकुंतला देवी का बीती रात्रि को आकस्मिक निधन हो गया है!!   
       
             (115 )वर्षीय शकुंतला देवी कुछ समय से बीमार चल रही थी! के आकस्मिक निधन होने से उनके निवास स्थान पर भारी संख्या में गांव सहित क्षेत्र के बच्चे बूढ़े महिलाओं वे दूरदराज से आए लोगों का तांता लग गया! और शोक संवेदना व्यक्त की! बताते चलें कि शकुंतला देवी, सज्जन स्वभाव ,मृदुभाषी ,दयालु, सब के सुख दुख में काम आना और उनसे जो बनता उस में हिस्सेदारी करना इनकी आदत में शुमार था, इनकी जीवन लीला समाप्त होने से क्षेत्र के आसपास लोगों व महिलाओं में भारी पैमाने पर दुख जताते हुए! नम आंखों से इन्हें अंतिम संस्कार के लिए बैराज डिस्टिक बिजनौर ले जाया गया! और विधि विधान सहित अंतिम संस्कार किया गया! गांव वासियों में चर्चा रही की एक बड़ी बुजुर्ग देवी का अवतार थी! ईश्वर से पत्रकारों ने  दुख प्रकट करते हुए  2 मिनट का मौन धारण कर इनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की!!

No comments:

Post a Comment