Tuesday, 4 January 2022
पार्टी जिसको भी टिकट दे उसे पूरे मनोयोग से चुनाव लड़ाए कार्यकर्ता __________________धौरा टांडा /भोजीपुरा (बरेली
पार्टी जिसको भी टिकट दे उसे पूरे मनोयोग से चुनाव लड़ाए कार्यकर्ता __________________धौरा टांडा /भोजीपुरा (बरेली)--- समाजवादी पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के कस्बा धौरा टांडा के "शाहजहां गार्डन "में आयोजित किया गया जिसमें पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी व दल के अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए पार्टी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि हाईकमान जिसे भी टिकट दे उसे पूरे मनोयोग से समस्त कार्यकर्ता सारे गिले-शिकवे भुलाकर चुनाव लड़ आए और विजय बनाएं ताकि विधानसभा चुनाव बाद हमारे नेता अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में आमजन की सरकार बन सके वक्ताओं ने भाजपा की योगी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क है इसकी जनविरोधी नीतियों से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है तो वहीं विकास चौपट पड़ा है सारे विकास कार्य कागजों तक सीमित है सम्मेलन में पार्टी जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र यादव ,जिला उपाध्यक्ष तनवीर उल इस्लाम ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष देवरनिया मोहम्मद कैसर अंसारी ,विधानसभा अध्यक्ष जावेद वारसी, जिला सचिव भरत सिंह यादव ,जिला सचिव मोहम्मद शाकिर अंसारी, विधानसभा सचिव अल्पसंख्यक सभा के खालिद खान रिठोरा , जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक नाजिम खान विधान सभा सचिव फरहान नूर,सभासद प्रतिनिधि इंतजार अहमद अंसारी, युवा नेता व सभासद मोहम्मद ताहिर सिद्दीकी, युवा नेता मोहम्मद अमजद उर्फ अन्ना, युवा नेता मोहम्मद साहिल सिद्दीकी, पंडित ईश्वरी प्रसाद, सपा नगर अध्यक्ष मुजाहिद रजा टंडन, युवा नेता मोहम्मद अफजल सिद्दीकी , चंद्रशेखर यादव चंदू,शाहबाज मलिक, मुगीस रजा रईस ,निजाम दादरी वाला ,रिजवान गनी ,मुशीर सेठ, तस्लीम अहमद , अक्तियार अहमद सलमानी, पूर्व सभासद रिठौरा इश्तियाक अहमद , आफाक गनी,मोहम्मद चांद आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तनवीर उल इस्लाम ने बूथ प्रभारियों व सेक्टर प्रभारियों को मनोयान पत्र व बूथ जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई तो वही पार्टी की नीतियां जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया उनसे उम्मीद की गई कि आगामी विधानसभा में पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने के लिए अपना योगदान देंगे सम्मेलन में समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष अगम मौर्य को भी आना था अपरिहार्य कारणों से उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया ==================धौरा टांडा से मोहम्मद इरशाद रजवी पत्रकार की विशेष रिपोर्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
परम पवित्र पूर्णिमा और सितंबर 2025 में लगने वाले दो अद्भुत ग्रहण -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि चंद्र ग्रहण...
-
ज्योतिष के दर्पण में भारत पाकिस्तान के युद्ध का परिणाम -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्य...
No comments:
Post a Comment