आकाश गुप्ता काशीपुर:
63 विधानसभा काशीपुर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी किसान नेता सरदार बलजिंदर सिंह की निरंतर जिस प्रकार से मुस्लिम वर्ग व सिख समाज में निरंतर वोटों पर मजबूत पकड़ बनती जा रही है उससे भाजपा व कांग्रेस के नेताओं पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने आज गंगापुर इस्लाम नगर रोड ढकिया गुलाबो मैं अपना जन संपर्क करते हुए लोगों से उन्हें अपने साथ आने की अपील की, गंगापुर में स्थित एक कार्यक्रम में सपा नेता सरदार बलजिंदर सिंह ने कहा काशीपुर में कांग्रेस के खेमे की नाराजगी वह भाजपा के खेमे की नाराजगी, का उनको फायदा मिल रहा है, सरदार बलजिंदर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से सभी धर्मों के सभी वर्गों के लोगों का प्यार मिल रहा है उससे यह साफ संकेत की जनता काशीपुर में परिवर्तन का मन पूर्ण रूप से बना चुकी है ,सरदार बलविंदर सिंह ने कहा वह किसान परिवार से हैं व काशीपुर की जनता के सेवक के रूप में हमेशा कार्य करेंगे ,लगातार सिख समाज में मुस्लिम समाज से जिस प्रकार से सरदार बलजिंदर सिंह को भरपूर समर्थन मिल रहा है उससे काशीपुर में भाजपा में कांग्रेस आम आदमी पार्टी के समीकरण बिगड़ चुके हैं ,उन्होंने कहा 20 साल के राज का भाजपा हिसाब दे ,और उससे पूर्व में किए गए राज का कांग्रेस हिसाब दे, जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि छाबड़ा महानगर अध्यक्ष आदित्य शर्मा शहनवाज सिद्दीकी मोहम्मद नईम चौधरी सरदार गुरुचरण सिंह सरदार राजेंद्र सिंह हैप्पी छीना नीरज कुमार सतीश कुमार सरदार बलकार सिंह राणा गुरकीरत सिंह लखविंदर सिंह मनमोहन सिंह आमीन मंसूरी, नाजिम सफी,विक्की बठला,
No comments:
Post a Comment