Tuesday, 15 February 2022

दो दलों के नेताओ का सम्मान का हुआ चीरहरण✍----------------------

दो दलों के नेताओ का सम्मान का हुआ   चीरहरण✍
जौनपुर नगर की सीट मतदाताओं के मनोरंजन का साधन बन चुकी है जैसे सपा दल से पप्पू मौर्या ने पूरे जोर शोर व अपने पूरे दम खम से साइकिल को क्षेत्र में भगाते हुए नामांकन का समय व दिन सुनिश्चित कर आशाओं की उड़ान में उड़ते रहे पर नगर वासियों के विरोध के कारण नामांकन करने से रोक दिया गया जिससे नगर में सपा दल का प्रत्याशी का नाम अभी भी रहस्यमय है इसी प्रकार कांग्रेस दल ने भी जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज को भी शब्जबाग दिखा कर उनके अरमानों का चीरहरण कर नदीम जावेद को प्रत्याशी का ताज पहनाया गया दोनों के साथ हुए विश्वासघात से दल को कितना सम्मान मिलेगा और कितना खेला होगा इस खेल का खेला तो 10 मार्च को ही पता चलेगा कि शुभ था या अशुभ ।<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4796924508958181"
     crossorigin="anonymous"></script>

It can take 

शमशी अज़ीज़         संवाददाता

No comments:

Post a Comment