-5 लोगो की हत्या से गर्मायी राजनीति, सपा और TMC के नेताओ ने घटना स्थल का किया दौरा, UP की कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल।
: प्रयागराज के थरवई इलाके में 5 लोगो की हत्या के बाद अब राजनीति भी शुरू हो गई है, सपा अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने एक पीड़ित परिवार के पास आज सपा के 6 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल पहुँचा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया ।इस दौरान सपा नेताओं ने UP की कानून व्यवस्था पर भी निशाना साधा
थरवई इलाके में आधी रात को एक ही परिवार के 5 लोगो की हत्या कर दी गई थी और घर मे बदमाशो ने आग लगा दी थी। एक बच्ची ज़िंदा बची है। इस मामले में मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी संज्ञान लेकर आरोपियों को जल्द गिराफ्तार करने का निर्देश दिया है, घटना की जांच लोकल पुलिस की 7 टीमो के अलावा STF की भी यूनिट कर रही है कल शिवपाल यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी आज सपा और TMC के नेताओ ने भी पीड़ित परिवार के लोगो से मिले और उनको इंसाफ दिलाने का वादा किया TMS की राज्य सभा सांसद डोला सेन की अगुवाई में TMC के पांच सदस्यी टीम ने घटना स्थल का दौरा किया , और पीड़ित परिवार से बात चीत की इस दौरान TMC के नेताओ ने UP स
No comments:
Post a Comment