Saturday, 19 November 2022
स्योहारा:( डॉ उस्मान ज़ैदी): विश्व शौचालय दिवस के शुभ अवसर पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत योजनाओं में से सर्वश्रेष्ठ योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है! खंड विकास कार्यालय ब्लाक बुढ़नपुर निकटवर्ती ग्राम
स्योहारा:( डॉ उस्मान ज़ैदी): विश्व शौचालय दिवस के शुभ अवसर पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत योजनाओं में से सर्वश्रेष्ठ योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है! खंड विकास कार्यालय ब्लाक बुढ़नपुर निकटवर्ती ग्राम अलादीन पुर ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेंद्र लाल एवंग्राम प्रधान शहजाद अहमद सहायक सत्य कुमार सहित ग्राम वासियों को सामूहिक शौचालय पर शपथ दिलाई गई ना ही किसी प्रकार की कोई गंदगी करेंगे और ना ही गंदगी करने देंगे स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ भारत योजना को सफल बनाएंगे!! वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत महमूदपुर ग्राम पंचायत अधिकारी ठाकुर कविराज चौहान ग्राम प्रधान इफ्तिखार अंसारी सहायक सोवीर सिंह प्राइमरी स्कूल महमूदपुर में पढ़ने वाले बच्चों को स्वच्छता से प्रेरित करते हुए कहा कि विश्व शौचालय दिवस पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत योजना की शपथ ग्रहण कराई किसी भी प्रकार की कोई गंदगी ना हो अपने घर के आस-पास कूड़ा इकट्ठा ना होने दें साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें सोच के बाद साबुन से हाथ धोए बार-बार शौचालय में गंदगी ना होने का विशेष ध्यान रखें !!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
फरीदाबाद में अलफलाह विश्वविद्यालय के चारों ओर आतंक का कारखाना पकड़ा गया है जिसमें अंडरग्राउंड 200 वर्ग मीटर का एक भयानक गोला बारूद बम बनाने ...
-
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
-
* एक दिन की छुट्टी मतदाता बनाएगी लापरवाही जिंदगीभर की मतदाता सूची से छुट्टी कर देगी* चुन्ना आपको है। सभी प्रदेश और जनपद वासियों ...
No comments:
Post a Comment