स्योहारा।(डॉ०उस्मान ज़ैदी; संत शिरोमणि रविदास {647)वी  जयंती के शुभ अवसर पर चामुंडा/धर्मशाला से बड़े हर्षोल्लास के साथ झंडा निकालकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया भाईचारे को बढ़ावा देते हुए सभी समुदाय की भागीदारी रही शोभा यात्रा का भव्य स्वागत क्या गया! व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अरुण कुमार वर्मा पूर्व सभासद हाजी अब्दुल कदीर पगड़ी बांधकर कमेटी की ओर से सम्मान किया गया जिसमें आसिफ मंसूरी मकबूल अंसारी फैसल चौधरी महबूब चौधरी हनीफ अंसारी आधी शोभायात्रा में आकर्षित बने रहे!
               सामाजिक और मानवतावादी महाराज शिरोमणि रविदास जी प्रेरणा का स्रोत है! 
रविदास जन्म के कारने, होत ना कोउ नीच!
नकर कू नीच करि डारि है, ओहे कर्म की कीच!
         अर्थात;; कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा अपने जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्म के कारण होता है! कर्म ही उसे ऊंचा नीचा दिखाते हैं! संत रविदास जी ने सभी को एक समान भाव से रहने की शिक्षा देते थे!
गुरु रविदास जी ने आपने दोहे व पदों से समाज में जातिगत भेदभाव दूर कर जिन समाजिक और मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी वह मानव इतिहास में सदैव प्रसांगिक बने रहेंगे! संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर शोभायात्रा बड़े हर्षोल्लास से झांकियां वे अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्गो से होती हुई हाजी इलियास जी के पेट्रोल पंप पर शोभा यात्रा का स्वागत करने वाले आदिल चौधरी आमिर चौधरी अफसार चौधरी हैदर अली आसिफ चौधरी गौहर चौधरी अफजाल चौधरी शाकिर हुसैन इंस्पेक्टर लताफत चौधरी आदि ने जलपान ग्रहण कराया शोभा यात्रा मिल तिराहे होते हुए आरएसपी रोड होते हुए बिरला पब्लिक कन्या इंटर कॉलेज से होते हुए रियासत से होते हुए सोमवार का बाजार जुमेरात का बाजार मोहल्ला माही गिरान से होते हुए थाना चौराहा चामुंडा पर आकर शांतिपूर्वक शोभा यात्रा का समापन हुआ थाना अध्यक्ष राजीव चौधरी उप निरीक्षक कस्बा इंचार्ज रोबिन सिंह उप निरीक्षक वासित खान उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह उप निरीक्षक महेंद्र सिंह नगर आदि हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल सहित पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही शोभा यात्रा को सफल बनाने में कमेटी के हर्ष कुमार शुभम कुमार नीतीश कुमार सभासद प्रत्याशी अमरदीप कुमार मनोज कुमार रवि कुमार कृष्ण कुमार आदि की अहम भूमिका रही!
  
  
  
No comments:
Post a Comment