Sunday 9 April 2023

➡️13 मई निकाय चुनाव की मतगणना➡️प्रथम चरण में 9 मंडलों में होगा मतदान.[*पहले चरण में इन जिलों में होगा चुनावः-4 मई 2023*

: लखनऊ

➡️यूपी निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर

➡️यूपी में 2 चरणों में होंगे निकाय चुनाव

➡️2 चरणों में होंगे नगर निकाय चुनाव

➡️4 मई और 11 मई को होगा मतदान

➡️13 मई निकाय चुनाव की मतगणना

➡️प्रथम चरण में 9 मंडलों में होगा मतदान.
[*पहले चरण में इन जिलों में होगा चुनावः-4 मई 2023*
शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर

*दूसरा चरणः-11 मई 2023*
मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अममेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही व मीरजापुर
: उत्तर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू !!
 लखनऊ

➡️यूपी निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर

➡️यूपी में 2 चरणों में होंगे निकाय चुनाव

➡️2 चरणों में होंगे नगर निकाय चुनाव

➡️4 मई और 11 मई को होगा मतदान

➡️13 मई निकाय चुनाव की मतगणना

➡️प्रथम चरण में 9 मंडलों में होगा मतदान.

#Lucknow
*लखनऊ से बड़ी खबर*

*उत्तर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू*
[
: *लखनऊ*

*यूपी निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर*

*यूपी में 2 चरणों में होंगे निकाय चुनाव*

*2 चरणों में होंगे नगर निकाय चुनाव*

*4 मई और 11 मई को होगा मतदान*

*13 मई निकाय चुनाव की मतगणना*

*प्रथम चरण में 9 मंडलों में होगा मतदान।*

लखनऊ - राज्य निर्वाचन की प्रेस कॉन्फ्रेंस*  


*उत्तर प्रदेश में 14,684 पदों पर होगा चुनाव*

*17 महापौर, 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे चुनाव* 

*उत्तर प्रदेश में  बाकी पदों पर बैलट पेपर से होगा मतदान*

*संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस लगाने के निर्देश*

*17 नगर निगम महापौर और 1420 पार्षदों के पदों पर ईवीएम से होगा निर्वाचन*

*नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष तथा 5327 सदस्यों का मतपत्रों से निर्वाचन*

*नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष तथा 7178 सदस्यों का निर्वाचन मतपत्रों से*

*प्रदेश के 760 नगरीय निकाय में 14684 पदों पर होगा निर्वाचन*


*लखनऊ में 4 मई को पार्षद  का मतदान, 13 को काउंटिंग*
[*निकाय चुनाव*

*पहले चरण में 11 से 17 अप्रैल तक जमा होंगे नामांकन,20 अप्रैल को होगी नाम वापसी...*

*नगर निगमों में ईवीएम से होगा मतदान,नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में बैलेट पेपर से होगा मतदान...*
[: *रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

➡️लखनऊ- राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की पीसी,उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू-मनोज कुमार, यूपी में 17 नगर निगम हैं-मनोज कुमार,नगर पालिका 199, नगर पंचायत 544-मनोज,760 सीटों पर होगा निकाय चुनाव-मनोज,4 मई और 11 मई को होगा मतदान- मनोज,निकाय चुनाव तक तबादलों पर रोक रहेगी,पहले चरण में 11 से 17 अप्रैल तक जमा होंगे नामांकन,दूसरे चरण में 17 से 24 अप्रैल तक जमा होंगे नामांकन,पहले चरण में 20 अप्रैल को होगी नाम वापसी,दूसरे चरण में 27 अप्रैल को होगी नाम वापसी,नगर निगम में चुनाव ईवीएम से होंगे-मनोज,नगर पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होगा-मनोज,सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान-मनोज

➡️लखनऊ- यूपी निकाय चुनाव में 14,684 पदों पर होगा चुनाव ,17 महापौर, 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे,यूपी में बाकी पदों पर बैलट पेपर से होगा मतदान,संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस लगाने के निर्देश,17 नगर निगम में मेयर का चुनाव ईवीएम से होगा,1420 पार्षदों के पदों पर ईवीएम से होगा निर्वाचन,नगर पालिका के 199 अध्यक्षों का चुनाव बैलेट से होगा,नगर पालिका के 5327 सदस्यों का बैलेट से चुनाव होगा,नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष का चुनाव बैलेट से होगा,नगर पंचायत 7178 सदस्यों का चुनाव बैलेट से होगा,760 नगरीय निकाय में 14684 पदों पर होगा निर्वाचन.

➡️लखनऊ- भारत समाचार पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,नगर निकाय चुनाव की घोषणा का स्वागत किया,निकाय चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत दर्ज करेगी-भूपेंद्र,13 मई को प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार होगी-भूपेंद्र,यूपी के बीजेपी कार्यकर्ताओं से किया आह्वाहन,सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर जन-जन तक पहुंचे-भूपेंद्र,पार्टी की विजय का मार्ग प्रशस्त करें- भूपेंद्र चौधरी ,विजय के संकल्प के साथ हमें जुटना है- भूपेंद्र ,नगरों से सर्वोत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर हो रहे-भूपेंद्र,'यूपी की तस्वीर लेकर हर दहलीज तक पहुंचना है' 

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निर्देश पर कार्रवाई,लापरवाही में नर्स की संविदा खत्म,कर्मचारी निलंबित,मामले में 2 सदस्यीय जांच कमेटी ने की थी जांच ,महाराणा प्रताप जिला चिकित्सालय का मामला,ड्यूटी में स्टाफ नर्स,सफाई कर्मी ने शिथिलता बरती,अस्पताल के वार्ड के भीतर कुत्ता टहला रहा था,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने घटना को गंभीरता से लिया,कमेटी की सिफारिश पर 2 कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई.

➡️महराजगंज- एसपी डॉ. कौस्तुभ ने फिर चला तबादला एक्सप्रेस,6 उपनिरीक्षकों, 3 क्षेत्रधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव,3 थानाध्यक्षों, 2 चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव ,सदर क्षेत्रधिकारी को नौतनवां का चार्ज मिला,नौतनवां क्षेत्राधिकारी को सदर का मिला चार्ज,फरेंदा क्षेत्राधिकारी को पुलिस लाइन, यातायात का कार्यभार.

➡️लखनऊ- बीएसपी से जुड़ी आज की बड़ी खबर,राजकिशोर सिंह और उनके भाई बसपा से निष्कासित,पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप,पार्टी विरोध गतिविधियों के चलते हुआ निष्कासन,किशोर बंधु भाजपा में आने को प्रयासरत है-सूत्र

➡️लखनऊ- इफ्तार पार्टी में शामिल हुए अखिलेश यादव, अखिलेश यादव के साथ मुस्लिम धर्मगुरु रहे शामिल, मौलाना खालिद रशीद और फजले मन्नान रहे शामिल,समाजवादी पार्टी के कई नेता भी हुए शामिल,मोहम्मद एबाद और पूजा शुक्ला भी रहीं शामिल.

➡️लखनऊ- नगर निगम पूरी रात प्रचार सामग्रियों को हटाएगा,सभी जोनों में टीमें बनाकर शुरू कर दी गई कार्रवाई,सभी जोनों में 2-3 टीमें प्रचार सामग्री हटा रही ,प्रचार विभाग की टीम मुख्य मार्गों पर सक्रिय हुई.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का प्रयागराज दौरा,13-15 अप्रैल तक प्रयागराज दौरे पर रहेंगे केशव मौर्य,विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे केशव मौर्य,विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर करेंगे मंथन.

➡️लखनऊ- सुभासपा अपने दम पर लड़ेगी नगर निकाय चुनाव,पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने दी जानकारी,बिना गठबंधन के पूरे प्रदेश में लड़ेगी सुभासपा-राजभर.

➡️लखनऊ- लखनऊ जू में जेब्रा की हुए मौत,पोस्टमार्टम में मौत की वजह होगी साफ,दौड़ने पर अचानक जेब्रा की हुई मौत,जू प्रशासन को पोस्टमार्टम का इंतजार.

➡️गोरखपुर- गोरखपुर में 258 योजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास,1,046 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण ,मिनी स्टेडियम, सड़कें, फ्लाईओवर बनाए जाएंगे-सीएम,शैक्षणिक संस्थान, हॉस्पिटल्स की परियोजनाएं शामिल-CM,विकास का कोई विकल्प नहीं होता- मुख्यमंत्री,पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा-सीएम,देश सबसे बड़ी शक्ति के रूप में उभर रहा है-सीएम,यूपी नए कलेवर के साथ दुनिया के सामने है-सीएम,यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था का माहौल- सीएम,बदलते यूपी में गोरखपुर पीछे नहीं रह सकता-सीएम,'गोरखपुर में 4,000 से अधिक गरीबों को मकान मिले',गोरखपुर में सैनिक स्कूल का निर्माण हो रहा-सीएम

➡️फर्रुखाबाद- निराश्रित गोवंश की फसल को दबंगों ने काटा,ग्राम प्रधान ने गेहूं की कराई थी फसल ,दबंगों ने दबंगई के बल पर गेहूं की फसल को काटा,दबंग तालाब, ग्राम सभा की भूमि पर किए थे कब्जा,एसडीएम ने पुलिस के साथ जमीन कराई थी कब्जा मुक्त,ग्राम प्रधान ने कब्जा मुक्त जमीन पर कराई थी फसल,निराश्रित गोवंशों के लिए आंशिक भूमि पर कराई थी फसल,ग्राम प्रधान ने दबंगों से फसल काटने से किया मना,दबंगों ने प्रधान को जान माल की दी धमकी ,प्रधान ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर,थाना नवाबगंज क्षेत्र के सिलाह गांव का मामला.

➡️बागपत- आचार संहिता लागू होते ही थानेदारों के तबादले,एसपी पीआरओ से मगनवीर सिंह बड़ौत कोतवाल बने,कोतवाली प्रभारी से संजय सिंह कोतवाली एसएसआई बने,बड़ौत कोतवाली प्रभारी से नोवेन्द्र सिरोही बिनौली थाना प्रभारी,बिनौली थाना प्रभारी से सलीम अहमद आईजीआरएस प्रभारी,पैरवी सेल प्रभारी जनक सिंह बने बड़ौत कोतवाली प्रभारी,आईजीआरएस प्रभारी से देवेश कुमार शर्मा दोघट थाना प्रभारी,दोघट थाना प्रभारी से भुरेन्द्र सिंह दोघट थाने के एसएसआई,एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने किए थाना प्रभारियों में फेरबदल.

➡️अयोध्या- दुकान में आग लगने से पति-पत्नी की जलकर मौत,स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला ,आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया ,रमेश पतंग स्टोर में अचानक लग गई थी आग ,झुलसे दंपति को श्रीराम चिकित्सालय में ले जाया गया था,हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया,मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया,अयोध्या कोतवाली के रायगंज चौकी क्षेत्र की घटना.

➡️ग्रेटर नोएडा - 2 साल की मासूम बच्ची की हत्या,हत्या कर शव को सूटकेस में छिपाया,तलाश करने पर बरामद हुआ सूटकेस,सूटकेस में ही मिला मासूम का शव,पड़ोस में रहने वाले युवक पर हत्या का आरोप,कुछ दिन पहले ही आरोपी युवक से हुआ था विवाद,हत्या आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस,सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना.

➡️मेरठ- आचार संहिता लागू होते ही थानेदारों के तबादले,क्राइम सेल से अरूण मिश्रा सरूरपुर थानेदार बने,साइबर सेल प्रभारी सुबोध को चौचंदी का चार्ज,यूपी 112 प्रभारी संजय वर्मा को कोतवाली मिली,सर्विलांस सेल प्रभारी योगेन्द्र को मेडिकल भेजा,कोतवाली से नीरज मलिक कंकरखेड़ा भेजे गये,समरबहादुर सरूरपुर से सिविल लाइन भेजे गये.

➡️कासगंज- 3 दिवसीय निःशुल्क योगा ध्यान शिविर का आयोजन,शहर में पतंजलि योगपीठ ने आयोजित किया शिविर,आज हुआ सनातन संगीत महोत्सव का आयोजन,प्रसिद्ध गायिका मैथली ठाकुर ने बांधा समा,भक्त भजनों की धुन पर जमकर थिरके,कार्यक्रम में योग गुरु रामदेव रहे मौजूद,शहर के बारह पत्थर मैदान में हुआ आयोजन.

➡️श्रावस्ती- सड़क पर घायल मिले युवक की हुई मौत,इलाज के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ा,25 मार्च को घायल अवस्था में मिला था युवक,इकौना से भिनगा, फिर लखनऊ हुआ था रेफर,लखनऊ में इलाज के दौरान युवक की मौत हुई,परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का लगाया आरोप,इकौना थाना क्षेत्र के अंधरपुरवा गांव की घटना.

➡️अम्बेडकरनगर- निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान,आदर्श आचार संहिता लगते ही हरकत में आया प्रशासन,शहर से हटाए जाने लगे होर्डिंग, बैनर और पोस्टर,सभी पार्टियों के बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू,होर्डिंग हटाने में जुटे नगरपालिका के कर्मचारी,11 मई को अम्बेडकरनगर में होगा निकाय चुनाव.

➡️बागपत- आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हुआ सख्त,प्रचार सामग्री के होर्डिंग उतारने की कवायद शुरू,डीएम और पुलिस होर्डिंग उतरवाने में जुटे,नगर में लगी चुनावी होर्डिंग बैनर उतारना शुरू,नगर पंचायत, नगर पालिकाओं में प्रचार हैडिंग हटाए,बागपत क्षेत्र के बागपत नगर पालिका क्षेत्र का मामला.

➡️फर्रुखाबाद- दबंगों ने कोटेदार के पुत्र पर लाठी-डंडों से किया हमला,दबंगों ने बाइक रोककर साथियों के साथ  मिलकर की मारपीट,मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार,घायल अवस्था में युवक को सीएचसी में कराया गया भर्ती,थाना नवाबगंज क्षेत्र के नया गनीपुर का मामला.

➡️रायबरेली- निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अलर्ट ,4 मई को होगा मतदान, 13 मई को मतगणना,राजनीतिक दलों की होर्डिंग हटाने का कार्य शुरू,जिला प्रशासन, पुलिस टीम द्वारा हटवाई जा रही होर्डिंग,अपराधियों और वारंटियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर.

➡️फिरोजाबाद- 5 करोड की लागत से होगा सामौर बाबा मंदिर का सौन्दर्यीकरण,पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास,सभी निकायों में बनेंगे भाजपा के अध्यक्ष- जयवीर सिंह,जिले में पर्यटन विकास कार्यों की शुरूआत हो गयी है-जयवीर.

➡️फिरोजाबाद- ट्रैक्टर का टायर में हवा भरते समय फटा टायर,टायर फटने से पंचर मिस्त्री की कटी गर्दन,परिजन पंचर मिस्त्री को लेकर पहुंचे अस्पताल,गंभीर हालत में डॉक्टरों ने किया आगरा रेफर,शिकोहाबाद की बटेश्वर रोड के माधवगंज की घटना.

➡️कानपुर- गेहूं के खेत में आग लगने से मचा हड़कंप,देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप,आग से 6 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख,फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया,सजेती थाना क्षेत्र के कुरसेड़ा गांव का मामला.

➡️सम्भल - चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हुआ अलर्ट,राजनीतिक पार्टियों की फ्लेक्स बोर्ड उतारने की कार्रवाई शुरू,चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के प्रयास शुरू,बहजोई नगर पालिका क्षेत्र में उतारे गए फ्लेक्स बोर्ड.

➡️मिर्जापुर - छानबे विधानसभा सीट उपचुनाव का मामला,सपा ने छानबे सीट पर उतारा प्रत्याशी,कीर्ति कोल को सपा ने बनाया प्रत्याशी,MLA राहुल कोल के निधन से खाली हुई थी सीट,अपना दल ने रिंकी कोल को बनाया है प्रत्याशी.

➡️आगरा- निकाय चुनाव की अधिसूचना के बाद प्रशासन अलर्ट,सड़कों पर लगे राजनैतिक दलों के होर्डिंग उतरे जा रहे,निगम की कई टीमें उतार रही है होर्डिंग्स बैनर,अधिसूचना जारी होने के बाद एक्शन हुआ शुरु.

➡️उन्नाव- आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हुआ सख्त,प्रचार सामग्री के होर्डिंग उतारने की कवायद शुरू,प्रभारी तहसीलदार और पुलिस होर्डिंग उतरवाने में जुटे,पुरवा और मौरावां नगर पंचायत क्षेत्र का मामला.

➡️सुल्तानपुर- आचार सहिंता लगते ही सक्रिय हुआ जिला प्रशासन,नगर पालिका क्षेत्र में हटाई जा रही होर्डिंग-बैनर,एसडीएम सीओ और ईओ की अगुवाई में चल रहा अभियान,नगर क्षेत्र में चल रहा अभियान.

➡️हमीरपुर- निकाय चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता,आचार संहिता के बाद जिला प्रशासन हुआ अलर्ट,तहसीलदार सड़कों पर टीम लेकर उतरे,सदर कोतवाली इलाके में हटाए जा रहे होर्डिंग्स, बैनर.

➡️मऊ- मऊ सब्जी मंडी में लगी भीषण आग,फल,सब्जियों की थोक की है सारी दुकानें,30से 40 दुकाने आग की चपेट में आई,फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी.

➡️टिहरी- पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,3 बच्चों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,3 बच्चों के शव को किया गया रेस्क्यू.

➡️हरिद्वार- हरकी पैड़ी पर भारी भीड़ को देखते हुए जीरो जोन,पुलिस ने शाम 5 बजे से 8 बजे तक किया जीरो जोन,3 घंटे तक लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना,भारी भीड़ को देखते हुए 3 घंटे किया जीरो जोन,पोस्ट ऑफिस से लेकर भीमगोड़ा तक जीरो जोन.

No comments:

Post a Comment