Friday 7 July 2023

आगामी 1 सप्ताह के मौसम की भविष्यवाणी आज से जौनपुर और पूर्वांचल सहित बदल जाएगा पूरे देश का मौसम घनघोर और प्रलयंकारी उमस तथा पसीने से और गर्मी से मिलेगी सभी को राहत डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर*

 *आगामी 1 सप्ताह के मौसम की भविष्यवाणी आज से जौनपुर और पूर्वांचल सहित बदल जाएगा पूरे देश का मौसम घनघोर और प्रलयंकारी उमस तथा पसीने से और गर्मी से मिलेगी सभी को राहत डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर*

*आज 7 जुलाई 2023 से जौनपुर सहित पूरे देश का मौसम बदल कर अत्यंत सुखद सुहावना और तेज हवा से युक्त हो जाएगा और 1 सप्ताह से महा भयंकर प्रलयंकारी प्रचंड गर्मी उमस और पसीने से जूझ रहे देशवासियों को अत्यंत ही राहत प्राप्त हो जाएगी आज जौनपुर और सभी पड़ोसी जनपदों मऊ अंबेडकरनगर अयोध्या प्रतापगढ़ सुल्तानपुर प्रयागराज फूलपुर रावटसगंज सिंगरौली सोनभद्र चंदौली मिर्जापुर भदोही वाराणसी मुगलसराय आजमगढ़ गाजीपुर गोरखपुर बस्ती देवरिया शाहगंज में मौसम 9:00 बजे सुबह से बदल जाएगा और दोपहर के आसपास जो वर्षा शुरू होगी वह लगातार 14 से 15 जुलाई तक चलती ही रहेगी इस दौरान इन सभी जिलों में मध्यम से भारी कहीं-कहीं बहुत भारी और कहीं-कहीं प्रचंड मूसलाधार वर्षा होगी इस दौरान तापमान अधिकतम 30 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत अच्छा हो जाएगा और यह 40 से लेकर 70 के बीच रहेगा सापेक्षिक आर्द्रता काल अवधि मैं 40% से लेकर 100% के बीच रहेगी और पराबैंगनी किरणों का खतरनाक स्तर 12 से घटकर 0 से 5 के बीच रहेगा जबकि प्रदूषण गंदगी और पी एम 10 और पीएम 2.5 अत्यधिक घट जाएगी*
*देश के सभी भागों में वर्षा होगी लेकिन जम्मू कश्मीर राजस्थान आंध्र प्रदेश दक्षिण के पठारी भागों में हल्की से सामान्य वर्षा होगी जबकि केरल कर्नाटक गोवा महाराष्ट्र गुजरात तमिलनाडु उड़ीसा बंगाल सिक्किम अरुणाचल प्रदेश असम मेघालय नागालैंड त्रिपुरा मैं भारी से बहुत भारी और प्रचंड मूसलाधार वर्षा होगी जबकि अंडमान निकोबार लक्ष्यदीप पांडिचेरी दमन और दीव वापी सिलवासा में मध्यम से भारी वर्षा होगी हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड नेपाल भूटान म्यांमार बांग्लादेश में प्रचंड मूसलाधार वर्षा से भयंकर बाढ़ पैदा होगी*

*महाराष्ट्र के रत्नागिरी पूरे थाने मुंबई मंत्रालय जुहू चौपाटी परेल विले परले कांदिवली ठाकुर विलेज समता नगर नई मुंबई तलोजा उल्हासनगर शहर टिटवाला बोरीवली दहिसर मीरा रोड नईगांव भयंदर वसई विरार ओसवाल सिटी विरार फटा सफले कल वे माही वापी उमरगांव दहानू रोड वलसाड से लेकर सूरत तक लगातार भारी से बहुत भारी मूसलाधार वर्षा होगी*


*देश के अन्य बचे हुए भागों जैसे बिहार राय गढ़ छत्तीसगढ़ झारखंड पश्चिमी उत्तर प्रदेश राजस्थान का पूर्वोत्तर भाग मध्य प्रदेश तेलंगाना और पाकिस्तान अधिकृत भारत में मध्यम से भारी वर्षा होने का तापमान गिरने का वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा होने का और सापेक्षिक आर्द्रता बढ़ने का पराबैगनी किरणों का स्तर घटने का आकलन किया जाता है*
[7/7, 08:19] Dr. Dileep Singh: *डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान भारतीय एवं पाश्चात्य ज्योतिष और ज्योतिर्विज्ञान कीरो नास्त्रेदमस बाबा बेंगा ब्रह्म ऋषि भृगु रावण पाराशर नारद संहिता एवं अन्य ज्योतिष ज्योतिर्विज्ञान ग्रंथों के विशेषज्ञ केंद्र साथ में डॉ श्रीमती पद्मा सिंह (देसी कहावतें की बादलों की विशेषज्ञ)डॉ मानवेंद्र ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ श्वेता सिंह राजकुमार मौर्य सुरेश कुमार वर्मा दिव्येंदु सिंह(कंप्यूटर सॉफ्टवेयर उपग्रह के मॉडल गणितीय मॉडल के विशेषज्ञ) कन्हैयालाल पांडे और मनीष पांडे ज्योतिष के ए राय एसके उपाध्याय (देसी कहावतों के विशेषज्ञ घाघ भद्दरी एवं अन्य अनुमानों के विशेषज्ञ) तथा नन्ही भविष्यवक्ता वैष्णवी सिंह बिटानू*

No comments:

Post a Comment