जौनपुर में बहुत तेज वर्षा होने वाली है बहुत जल्दी
: 24 जुलाई से 31 जुलाई तक हमारे केंद्र की भविष्यवाणी के अनुसार घनघोर वर्षा हुई अब 1 अगस्त से 11 अगस्त तक लगातार वर्षा होगी और हो भी रही है जिसमें तीन से 6 अगस्त के बीच हुई लगातार घनघोर वर्षा भी शामिल है आज रात 10:00 बजे से कल रात भर भारी से बहुत भारी वर्षा घन गर्जन वज्रपात गरज और चमक और तेज हवाओं के साथ होगी सावधान रहें वज्रपात होने लगे तो बिजली के सभी उपकरण इनवर्टर फ्रिज मोबाइल टेलीविजन और अन्य बिजली के सुचालक तुरंत ही बंद कर दें वरना परिणाम भयानक भी हो सकता है सावधान रहें सुबह के बाद शाम को फिर यह चेतावनी दोहराई जा रही है डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान भविष्यवाणी 🙏🏻🚩🚩महादेव 🙏🏻🚩*
[मित्रों भगवान शिव भगवती देवी पार्वती की कृपा से कल रात भर धुआंधार घनघोर वर्षा वज्रपात बिजली की चमक गरज झंझा झकॊर ग्घन गर्जन तड़ित वारिद माला की भविष्यवाणी पूरी तरह सही हुई अभी यह वर्षा 11 अगस्त तक जारी रहेगी ।
लेकिन कल रात भर लगातार हुई वर्षा वज्रपात इस मौसम की सबसे तेज बरसात थी जिसमें 100 मिलीलीटर पानी बरसा जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है आज व्रत की पूर्णिमा है और कल स्नान दान की पूर्णिमा और रक्षाबंधन है और दोनों ही दिन धुआंधार बारिश होगी सावन महीने में ऐसा कई वर्ष के बाद हो रहा है जब दोनों पूर्णिमा को घनघोर बारिश हो रही है
बार-बार मौसम सहित अन्य प्राकृतिक घटनाओं की चेतावनी देना और समय पूर्व बिल्कुल 100% सही भविष्यवाणी करना केवल जनता और देश और मानवताके हित के लिए किया जाता है इसमें कोई प्रशंसा पाने का अर्थ नहीं है वैसे भी लगातार 48 वर्ष से केवल भारतीय ज्योतिष पंचांग और देसी कहावतें और 5- 6 उपकरणों के सहारे 100% सटीक भविष्यवाणी वह भी लाखों की संख्या में करना ईश्वर की कृपा से ही संभव है अन्यथा नासा और इसरो और दुनिया के सबसे बड़े-बड़े भविष्यवक्ताओं के सही होने का औसत 40% है डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र ७०१७७१३९७१
No comments:
Post a Comment