Tuesday, 21 December 2021
धौरा टांडा में पॉलिथीन रखने वालों के किए चालान _____________________________________धौरा टांडा( बरेली)--- जिलाधिकारी बरेली के निर्देश पर नगर पंचायत धौरा टांडा अधिशासी
धौरा टांडा में पॉलिथीन रखने वालों के किए चालान _____________________________________धौरा टांडा( बरेली)--- जिलाधिकारी बरेली के निर्देश पर नगर पंचायत धौरा टांडा अधिशासी अधिकारी देवेंद्र प्रताप गौतम ने कार्यालय स्टाफ के साथ कस्बे की दुकानों पर पॉलिथीन चेकिंग अभियान चलाया जिस पर लगभग 11 दुकानों का पॉलिथीन जब्त कर चालान की कार्रवाई की गई इससे व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई कुछ व्यापारी अपना विरोध दर्ज कराने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा कि जहां यह माल जहां तैयार होता है उन फैक्ट्रियों को ही बंद कराया जाए ताकि यह समस्या खत्म हो जाए जिस पर ईओ ने कहा कि आप अपनी मांग जिले के आला अधिकारियों के समक्ष रखें हम नगर पंचायत क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक के पदार्थों का प्रयोग नहीं होने देंगे और जिस भी दुकान पर यह प्रतिबंधित पॉलिथीन पाई जाएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी छापेमारी अभियान में धौरा टांडा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई प्रमोद कुमार, कांस्टेबल मुनीश कुमार, सौरभ, लिपिक धर्मपाल आदि कर्मचारी गण शामिल रहे _________________________धौरा टांडा से मोहम्मद इरशाद रजवी पत्रकार व मोहम्मद अमजद उर्फ अन्ना छायाकार की विशेष रिपोर्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
परम पवित्र पूर्णिमा और सितंबर 2025 में लगने वाले दो अद्भुत ग्रहण -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि चंद्र ग्रहण...
-
ज्योतिष के दर्पण में भारत पाकिस्तान के युद्ध का परिणाम -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्य...
No comments:
Post a Comment