बहराइच) मिहींपुरवा : खबर जिला बहराइच के विधानसभा की है जहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी किशोरी लाल पासवान के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया उनका कहना है की जो भी प्रत्याशी है समाजवादी पार्टी का हो यहां बाहर से आए हुए प्रत्याशियों को टिकट दिया जा रहा है यह सरासर बलहा की जनता के साथ अन्याय है और इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आपको बताते चलें बलहा विधानसभा से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की तरफ से गठबंधन की प्रत्याशी ललिता हरेंद्र पासवान को टिकट दिया गया है जिसको लेकर किशोरी लाल पासवान जी के समर्थकों में काफी रोष है हमारी टीम से बात करते हुए समर्थकों ने बताया की समाजवादी के सिंबल तले और अपने विधानसभा का प्रत्याशी चाहे जो कोई भी हो उसको जिताया जाएगा अन्यथा बलहा कि सीट भाजपा के खाते में फिर जाएगी इसी क्रम में कुछ लोगों को मत था कि किशोरी लाल पासवान को ही टिकट दिया जाए फिलहाल सपा के इस फैसले से किशोरी लाल के समर्थकों में काफी रोष है देखने की बात यह है कि यह है की समर्थक सपा के लिए गए फैसले पर मान जाते हैं या इनका गुस्सा और बढ़ता जाता है!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
फरीदाबाद में अलफलाह विश्वविद्यालय के चारों ओर आतंक का कारखाना पकड़ा गया है जिसमें अंडरग्राउंड 200 वर्ग मीटर का एक भयानक गोला बारूद बम बनाने ...
-
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
-
* एक दिन की छुट्टी मतदाता बनाएगी लापरवाही जिंदगीभर की मतदाता सूची से छुट्टी कर देगी* चुन्ना आपको है। सभी प्रदेश और जनपद वासियों ...
No comments:
Post a Comment