Saturday, 30 April 2022
कल से ही मौसम में परिवर्तन शुरू हो गया था अब यह प्रक्रिया 10 मई तक जारी रहेगी आज बहुत तेज पूर्वी उत्तर पूर्वी हवाओं के साथ मौसम बहुत सुहावना और ठंडा रहेगा अधिकतम तापमान भी जौनपुर और आसपास 47 डिग्री सेंटीग्रेड से गिरकर 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक आ जाएगा मई का महीना 10 मई तक काफी परिवर्तनशील बादल वाला तेज हवा
*मौसम का आकलन और भविष्यवाणी ईश्वर की कृपा से सभी भविष्यवाणियों के पूरी तरह सफल होने की गणना सही हुई आज सुबह मौसम काफी सुहावना और सुंदर रहेगा जैसा कि हमारे केंद्र के विद्वानों ने बताया था कल से ही मौसम में परिवर्तन शुरू हो गया था अब यह प्रक्रिया 10 मई तक जारी रहेगी आज बहुत तेज पूर्वी उत्तर पूर्वी हवाओं के साथ मौसम बहुत सुहावना और ठंडा रहेगा अधिकतम तापमान भी जौनपुर और आसपास 47 डिग्री सेंटीग्रेड से गिरकर 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक आ जाएगा मई का महीना 10 मई तक काफी परिवर्तनशील बादल वाला तेज हवा आंधी अंदर तूफान चक्रवात वाला रहेगा आज का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा आर्द्रता 20% से लेकर 80% तक रहेंगे पराबैंगनी किरणों का मध्यम रहेगा आज बादल में होंगे डॉ दिलीप कुमार सिंह निदेशक मौसम विज्ञानी एवं ज्योतिष शिरोमणि साथ में डॉ मानवेंद्र सिंह डॉक्टर सरिता सुरेश वर्मा मनोज कुमार राजकुमार मौर्य पानी मशीन कन्हैयालाल पांडे के राय मनीष कुमार हरकत से प्रवेश रवि बाल गोपाल शिवानी ज्योतिष मौसम विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
परम पवित्र पूर्णिमा और सितंबर 2025 में लगने वाले दो अद्भुत ग्रहण -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि चंद्र ग्रहण...
-
ज्योतिष के दर्पण में भारत पाकिस्तान के युद्ध का परिणाम -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्य...
No comments:
Post a Comment