Monday, 26 September 2022

सहकारी समिति मे सोसायटी जमा करने आये सदस्य सूर्यदेव सिंह से की6500/रूपये की मांग

सहकारी समिति मे सोसायटी जमा करने आये सदस्य सूर्यदेव सिंह से की
6500/रूपये की मांग 
थाना मंडावर क्षेत्र के निवासी गांव माचकी के सूर्यदेव सिंह पुत्र हुकुम सिंह, सहकारी समिति मंडावर के सदस्य है जो की 14/09/2022 को
अपनी सोसायटी जमा करने गया था लेकिन मुझसे अन्य सदस्यों द्वारा 6500/ रूपये की मांग की गई मैंने जब मना किया तो मेरी सोसायटी जमा कर ली गई और पुनः मेरे जाने पर लगातार 10 दिनों तक भिन्न भिन्न
प्रकार से प्रताड़ित किया गया,23/09/2022 को सहकारी समिति मे जाने पर वहाँ के समस्त स्टाफ जगदीश व एम डी द्वारा उसके साथ गाली ग्लोच की गई व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे उसके सम्मान को ठेस पहुंची है, जिसकी शिकायत लिखित रूप मे सहायक आयुक्त प्रबंधक को कर रहा हूं और इंसाफ की गुहार लगा रहा हूं, पिछले गेहूं के सीजन मे भी इस समिति की शिकायत किसान का गेहूं ना खरीद लेने को थी, जिससे किसान सुबह से शाम तक अपनी गेंहू से भरी ट्रेक्टर ट्राली लेकर समिति मे पड़ा रहा था लेकिन एम डी द्वारा किसान का गेंहू नहीं तोला गया था,

No comments:

Post a Comment