मंडावर। कस्वा मंडावर में सोमवार को राम बरात का आयोजन किया गया।राम बरात में आए बैंड व झाकियों ने कस्वे वाशियो का मन मोह्य आयोजको ने थाना प्रभारी व समिति के सदस्यो का पगड़ी बांध कर सम्मान किया।
कस्वा मंडावर में सोमवार की देर शाम सनातन धर्मशाला में थाना प्रभारी संजय कुमार व रामलीला कमेटी के सदस्यो को पगड़ी बांध कर सम्मानित कर राम बरात का शुभारम किया गया। राम बरात में जनता राजू बैंड ब अखाड़े के खलीफा अशोक सक्सेना के नेतृत्व में अखाड़े का आयोजन किया गया। राम बरात में काली मां राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न माता सीता भगवान शिव शंकर,शेरो वाली माता सहित अनेक झाकियों ने कस्बे वाशियो का मन मोह लिया। राम बरात सनातन धर्मशाला से शुरू होकर झंडा पार्क शाविलायत मालियां पीतम सिंह द्वार मेन बस स्टेंड से होती हुई सनातन ध्रमशाल पर जाकर समाप्त हुई।राम बरात के आयोजन में रामलीला परिषद के अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता उर्फ मोनू, बोबी सक्सेना ,विपुल गुप्ता प्रिंश गुप्ता सहित समस्त पद अधिकारियों का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment