Monday 31 July 2023

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

                       👇
*==============================*

*1* हंगामे से खफा PM मोदी- ऐसा दिशाहीन विपक्ष नहीं देखा; INDIA ने की अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी -

*2* 'ईस्ट इंडिया की तरह विपक्षी दलों ने बनाया INDIA', सांसदों से बोले पीएम मोदी- काम पर ध्यान दें

*3* I.N.D.I.A पर PM मोदी बोले- ये नाम ईस्ट इंडिया कंपनी, खड़गे ने कहा- अरे मणिपुर पर बात करिए, ईस्ट इंडिया कंपनी से तुलना कर रहे

*4* मोदी सरकार और विपक्ष के संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। वहीं भाजपा ने विपक्षी दलों को अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती देते हुए कहा कि वो लाए तो सही, चर्चा तो करें। इससे 2024 में उनकी सीटें और ज्यादा बढ़ जाएगी

*5* पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वो ( विपक्ष ) लाएं (अविश्वास प्रस्ताव ) तो सही, चर्चा तो करें। हम भी जवाब देंगे। सदन में बहस तो करें, बात निकलेगी तो बहुत दूर तक जाएगी

*6* आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं', PM मोदी के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार

*7* मणिपुर के साथ राजस्थान, बंगाल पर भी हो चर्चा, विपक्ष पर सरकार का काउंटर अटैक; अमित शाह देंगे जवाब

*8* 'LAC पर चीन की हरकतों ने रणनीतिक विश्वास को खत्म किया', चीनी NSA से अजित डोभाल की दो टूक

*9* भारी परेशानीः IRCTC की वेबसाइट हुई ठप, ट्रेन टिकट बुक नहीं करा पा रहे लोग, रेलवे ने दिया अपडेट.

*10*  'लाल डायरी' पर सचिन पायलट की चुप्पी, गुढ़ा से बनाई दूरी? मजबूरी या रणनीति 

*11* BJP के साथ गठबंधन नहीं करेगी JDS, देवेगौड़ा बोले- कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद तय होंगे उम्मीदवार

*12* हिमाचल, उत्तराखंड और राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

*13* हिमाचल में 24 दिन में 27 बार बादल फटे, 158 की मौत; बद्रीनाथ हाईवे का हिस्सा ढहा, 1000 तीर्थयात्री फंसे, दिल्ली में फिर बाढ़ जैसे हालात

*14* पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर का बड़ा बयान, कहा - हमें फेंक देना चाहिए भीख का कटोरा.

*15* *IRCTC वेबसाइट और ऐप पर फिर से शुरू हुई ऑनलाइन टिकट बुकिंग, रेलवे ने सुलझाई समस्‍या*

*16* मामुली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार,निफ्टी हरे निशान पर बंद
===============================

No comments:

Post a Comment