Sunday, 27 August 2023

प्रयागराज। यूपी की बहुचर्चित PCS ज्योति मौर्या और उनके सफाई कर्मी पति आलोक कुमार मौर्या के बीच विवाद का मामला*पारिवारिक कोर्ट प्रयागराज में आज भी नहीं पेश हुई PCS ज्योति मौर्या,

*प्रयागराज। यूपी की बहुचर्चित PCS ज्योति मौर्या और उनके सफाई कर्मी पति आलोक कुमार मौर्या के बीच विवाद का मामला*

पारिवारिक कोर्ट प्रयागराज में आज भी नहीं पेश हुई PCS ज्योति मौर्या,

आज कोर्ट में आलोक मौर्या भी नहीं हुए थे पेश,

पीठासीन अधिकारी के ट्रेनिंग पर होने और अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के चलते टली मामले की सुनवाई,

अब 22 सितंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई,

आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य दोनों के  वकीलों ने कोर्ट में हाजिरी माफी की अर्जी दी,

अगली सुनवाई पर आलोक मौर्य के वकील ज्योति मौर्य की ओर से दाखिल वाद का जवाब दाखिल करेंगे,

पिछली सुनवाई पर जवाब दाखिल करने के लिए ज्योति मौर्या की ओर से दाखिल वाद की कॉपी मांगी थी,

ज्योति मौर्या ने पति आलोक कुमार मौर्या से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में दाखिल की है अर्जी,

पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच संबंधों में दरार आ गई थी,

आलोक ने ज्योति मौर्या पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया था,

ज्योति मौर्या ने पति आलोक कुमार मौर्या और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का धूमनगंज थाने में केस दर्ज करा रखा है,

दोनों के बीच विवाद का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है,

ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच विवाद का मामला सुर्खियों में बना हुआ है,

आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या की वर्ष 2010 में शादी हुई थी,

बाद में 2015 में यूपीपीएससी में एसडीएम के पद पर ज्योति मौर्या का चयन हो गया,

ज्योति मौर्या ने एसडीएम के पद पर 16 वी रैंक हासिल की थी,

ज्योति मौर्या इन दिनों बरेली में चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं,

जबकि पति आलोक कुमार मौर्या ग्राम पंचायत विभाग में प्रतापगढ़ जिले में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं।


Aum TV Moradabad 
आर्थिक सहयोग की विनम्र अपील: यह ब्लॉग वेबसाइट किसी धन्नासेठ, माफिया, अफसर या नेता की काली कमाई द्वारा संचालित नहीं है। यह पत्रकारों का नवाचार है। सकारात्मक रवैया है। हम पीत पत्रकारिता नहीं करते हैं। ब्लैकमेलिंग नहीं करते हैं। जबरन विज्ञापन नहीं लेते हैं। विज्ञापन न देने वाले के खिलाफ खबर भी नहीं छापते हैं। यूपी चुनाव में हमने किसी से विज्ञापन नहीं मांगा। हम चाहते हैं यह वेबसाइट धाकड़पन से चले और आत्मनिर्भर बने। वेबसाइट के निरंतर संचालन में आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। कृपया हमें विज्ञापन या डोनेशन देकर सहयोग करें।
संपादक k. Kumar 
 पेटीएम 6398882819
समाचार और विज्ञापन के लिए सहयोग संपर्क करें- 6398882819
मोबाइल- 6398882819

No comments:

Post a Comment