Friday, 22 September 2023

आज महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने अंबेडकर पार्क (सिविल लाईन) से जलूस निकाल कर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर जनपद में कुकरमुत्तों की तरह उगे कई हजार झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध अस्पताल,अल्ट्रासाउंड केंद्र पेथलोजी लेब आदि पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की

Aum News Moradabad
प्रेस नोट :-
आज महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने अंबेडकर पार्क (सिविल लाईन) से जलूस निकाल कर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर जनपद में कुकरमुत्तों की तरह उगे कई हजार झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध अस्पताल,अल्ट्रासाउंड केंद्र पेथलोजी लेब आदि पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की !
महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि नोडल अधिकारी डा.संजीव बेलवाल कंप्यूटर आपरेटर संविदा कर्मचारी शुभम वर्मा को नियम विरुद्ध अपने साथ ले जाकर झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने के बजाय उनसे साठ-गांठ कर उन्हें अभयदान दे देते हैं !
जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग के संबंधितों की मिली भगत से कई हजार अवैध अस्पताल चल रहे हैं जिनमे झोलाछाप डाक्टर हर प्रकार के आपरेशन,डिलीवरी,भ्रूण हत्या गर्भपात आदि करते हैं !
इन अवैध अस्पतालों के 95% मुस्लिम संचालक हैं जो 95% हाई स्कूल व इंटर पास/फैल हिंदू नाबालिग लड़कियां रखकर बालश्रम व लब जेहाद अपराध करते हैं तथा इन अवैध अस्पतालों में प्रतिदिन गलत इलाज के कारण दर्जनों मौतें होती हैं !
यदि स्वास्थ्य विभाग के संबंधितों व अवैध अस्पतालों,अल्ट्रासाउंड केंद्रों,पैथोलॉजी लेबों पर कार्यवाही नहीं हुई तो शिव सेनिक शीघ्र ही जिलाधिकारी व कमिश्नर कार्यालय पर भूँख हड़ताल करेंगे !
धरना/प्रदर्शन व ज्ञापन में जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा, महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी, जिला अध्यक्षा भवानी सेना ठाकुर मंजू राठौर,युवा जिला प्रमुख मनोज ठाकुर,युवा महानगर प्रमुख राकेश प्रजापति,जिला प्रेस प्रवक्ता मोहर सिंह,जिला सचिव विजय सेठ,जिला सचिव अजय सैनी, सौरव सैनी,राहुल सागर,ओमप्रकाश सैनी आदि मौजूद रहे !

No comments:

Post a Comment