की कोई किसी को उठाता नहीं कोई किसी को डूबता नहीं उसके कर्म और कुकर्म ही उसको आगे या पीछे ले जाते हैं पूर्व सांसद और विधायक धनंजय सिंह के पास राष्ट्रीय राजनीति में स्थापित होने का सुनहरा अवसर था जिसे उन्होंने एक नहीं अनेक बार गवा दिया जब भाजपा में हुए लगभग आ चुके थे तब न्यायालय और भाजपा हाई कमान के आदेशों की अवहेलना करके उन्होंने खुलेआम क्रिकेट का मैच खेला इसी तरह और भी बहुत सी बातें हैं जिसका लिखा जाना उचित नहीं है उनमें से एक यह भी है कि जब वादी मुकदमा इंजीनियर द्वारा अपने बयान को वापस ले लिया गया उसके बाद भी सजा का होना अपने आप में सारी कहानी कह देता है यहां तो तमाम नेता बयान होने के बाद भी बेदाग छूट जाते हैं एक समय वह जौनपुर के लोगों की धड़कन बन चुके थे लेकिन गलत साथ और गलत समय का चयन उनके लिए बर्बादी और विनाश का कारण सिद्ध हुआ भाजपा ने तो यहां तक सोचा था कि उनकी पत्नी श्रीकला धनंजय के द्वारा उत्तर और दक्षिण भारत का मेल होगा और भाजपा को वहां जमीनी पकड़ मिलेगी लेकिन इसका ठीक उलटा हुआ क्या बिना सत्ता पक्ष के उनकी पत्नी श्रीकला जिला पंचायत अध्यक्ष हो सकती थी यहां तक की बृजेश सिंह प्रिंसू का राजनीतिक कैरियर भी बिना सत्ता के ऊपर नहीं जा सकता था और किसी का भी नहीं जा सकता है योगी आदित्यनाथ पर तमाम आरोप प्रत्यारोप भी उनके अपने और विपक्षी लोग लगाते रहे थे इस सजा के द्वारा सबका पटाक्षेप हो जाएगा और 10 वर्ष तक धनंजय सिंह के राजनीतिक कैरियर पर ग्रहण लग जाएगा उसके बाद कुछ बचेगा नहीं यह हो सकता है कि श्रीकला धनंजय किसी दल से चुनाव लड़ जाएं यह और भी घटक तथा विनाशकारी होगा हां अगर वह भाजपा में शामिल हो जाती हैं तो बहुत संभव है की सारी परिस्थितियों बदल जाएं और धनंजय सिंह फिर से भाजपा के साथ जुड़ जाए यह निश्चित था कि अगर भाजपा से धनंजय सिंह टिकट लड़ते या निर्दल भाजपा के समर्थन से लड़ते तो उनकी विजय सुनिश्चित थी इसका नुकसान धनंजय सिंह के साथ-साथ भाजपा को भी उठाना पड़ेगा*
Wednesday, 6 March 2024
ऐसा लग रहा है कि समस्त प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और जन सामान्य की निगाहें भूतपूर्व सांसद धनंजय सिंह के सजा के ऊपर लगी हुई है और इसीलिए सजा में देरी हो रही है
*ऐसा लग रहा है कि समस्त प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और जन सामान्य की निगाहें भूतपूर्व सांसद धनंजय सिंह के सजा के ऊपर लगी हुई है और इसीलिए सजा में देरी हो रही है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
फरीदाबाद में अलफलाह विश्वविद्यालय के चारों ओर आतंक का कारखाना पकड़ा गया है जिसमें अंडरग्राउंड 200 वर्ग मीटर का एक भयानक गोला बारूद बम बनाने ...
-
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
-
* एक दिन की छुट्टी मतदाता बनाएगी लापरवाही जिंदगीभर की मतदाता सूची से छुट्टी कर देगी* चुन्ना आपको है। सभी प्रदेश और जनपद वासियों ...
No comments:
Post a Comment