Thursday, 29 September 2022

मौसम की भविष्यवाणी जल्दी ही होगा मौसम में परिवर्तन और एक बार फिर 3 अक्टूबर 4 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को मौसम है अंकल रूप से बदलेगा और लखनऊ से काठमांडू भुनेश्वर से पूर्वोत्तर भारत पटना और वाराणसी से लेकर तमिलनाडु तक होगी माध्यम से घनघोर वर्षा*

*मौसम की भविष्यवाणी जल्दी ही होगा मौसम में परिवर्तन और एक बार फिर 3 अक्टूबर 4 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को मौसम है अंकल रूप से बदलेगा और लखनऊ से काठमांडू भुनेश्वर से पूर्वोत्तर भारत पटना और वाराणसी से लेकर तमिलनाडु तक होगी माध्यम से घनघोर वर्षा*

*अभी तो जौनपुर और जौनपुर के आसपास के जनपदों और पूर्वांचल में तथा बंगाल बिहार उड़ीसा मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में बिल्कुल सूखा गर्म और धूप वाला मौसम चल रहा है लेकिन जल्दी ही एक भयंकर विक्षोभ संघनन और वाष्पन तथा हिमालय और तिब्बत के पठार ओं की क्रिया के फलस्वरूप बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव पैदा होगा*

*जिसके चलते 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2022 के बीच उपर्युक्त सभी क्षेत्रों में जौनपुर और वाराणसी पिंडरा जलालपुर मिर्जापुर सोनभद्र प्रयागराज सुल्तानपुर अयोध्या अकबरपुर अंबेडकर नगर मऊं जमानिया सैदपुर गाजीपुर बस्ती बलिया गोरखपुर गाजीपुर चंदौली मुगलसराय इत्यादि जनपद में सामान्य से मध्यम और कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा होगी जोकि धान और आगामी फसलों के लिए बहुत ही लाभदायक होगी मौसम में होने वाले परिवर्तन को ध्यान में रखकर उसका काफी लाभ उठाया जा सकता है*


*और इसी वर्षा के साथ जो ठंड 15 सितंबर से रात में और सुबह में शुरू हुई है वहां ठंड तेजी से बढ़ जाएगी और फिर जाड़े का मौसम लगातार बढ़ता चला जाएगा इसी बीच पश्चिम उत्तर भारत और जम्मू तथा कश्मीर पंजाब हरियाणा राजस्थान गुजरात और राजस्थान के अधिकांश भाग सूखे और ठंडे रहेंगे डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि और निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी बाल गोपाल शिवानी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र साथ में पद्मा सिंह सुरेश कुमार वर्मा राजकुमार मौर्य डॉ श्वेता सिंह डॉ मानवेंद्र कन्हैयालाल पांडे एसके उपाध्याय के राय तथा मनीष कुमार पांडे मोबाइल नंबर 94 15 62 35 83*

No comments:

Post a Comment