Wednesday, 30 November 2022

_लखनऊ: नगर निकाय चुनाव के लिए सिंबल जारी_**_18 मान्यता प्राप्त दलों के सिंबल जारी हुए_**_18 दल सिंबल पर लड़ सकेंगे निकाय चुनाव_**_भाजपा, कांग्रेस, सपा समेत 18 राजनीतिक दल_* *_अन्य निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे चुनाव_**_निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए भी चुनाव चिन्ह जारी_**_197 चुनाव चिन्ह निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए जारी_**_राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए इलेक्शन सिंबल✍️_*

[ *_लखनऊ: नगर निकाय चुनाव के लिए सिंबल जारी_*

*_18 मान्यता प्राप्त दलों के सिंबल जारी हुए_*

*_18 दल सिंबल पर लड़ सकेंगे निकाय चुनाव_*

*_भाजपा, कांग्रेस, सपा समेत 18 राजनीतिक दल_* 

*_अन्य निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे चुनाव_*

*_निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए भी चुनाव चिन्ह जारी_*

*_197 चुनाव चिन्ह निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए जारी_*

*_राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए इलेक्शन सिंबल✍️_*


 *Exclusive Breaking News: सहारनपुर जिले में एक साथ कई स्थानों पर चल रही है इनकम टैक्स की बड़ी रेड। "सूत्रों की माने" तो शहद व्यापारी, एक प्रसिद्ध सीए के मकान पर अहमद बाग, नट बोल्ट का काम करने वाले भाटिया जी के मकान पर पहुंची हुई है इनकम टैक्स की टीमें, हर एक के मकान पर करीब 4 से 5 गाड़ियों में मौजूद है आईटी की टीम। सहारनपुर जिले की अब तक की सबसे बड़ी इनकम टैक्स की रेड जारी। आपको बता दें कि शहर के कई प्रसिद्ध बड़े डॉक्टर भी इनकम टैक्स की रडार पर उनके यहां भी हो सकती है इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी।


 ज़िंदा हैं विक्रम गोखले लेकिन हालत नाजुक-बेटी का बयान

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले की हालत नाजुक है। वह पिछले काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। अभिनेता अभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। कुछ देर पहले अभिनेता के निधन की अफवाह फैल रही थी, जिसका खंडन विक्रम गोखले की बेटी ने किया है। उनकी बेटी ने बताया कि अभिनेता की हालत काफी नाजुक है। उन्होंने सभी से अपने पिता की सलामती की दुआएं करने के लिए कहा है। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस और सिनेमाजगत के लोगों ने राहत की सांस ली है।



: *"सचिन पायलट 'गद्दार' हैं, कभी CM नहीं बन पाएंगे., बोले अशोक गहलोत*

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब संयम खो चले हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ गुजरात में प्रचार करने पहुंचे अशोक गहलोत ने वक्त निकालकर NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत की, जिसमें वह अपने पूर्व डिप्टी सचिन पायलट पर बहुत बुरी तरह बरसे, और पूरी बातचीत में उन्हें छह बार 'गद्दार' कहकर पुकारा.

उन्होंने कहा, "एक गद्दार मुख्यमंत्री नहीं बन सकता... हाईकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बना सकता, एक ऐसा शख्स, जिसके पास 10 विधायक भी नहीं हैं... ऐसा शख्स, जिसने विद्रोह किया... उन्होंने पार्टी को धोखा दिया, वह गद्दार हैं...



 *बुखार से छात्र और छात्रा की मौत से पसरा मातम*

बेहट, सहारनपुर जिले में बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुखार से कक्षा पांच की छात्रा और कक्षा दो के छात्र की मौत हो गई है। दो छात्रों की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया। दोनों के परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग टीम ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

मामला बेहट क्षेत्र का है। मोहल्ला मनिहारन स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में मोहल्ला गाड़ान की मुबासिरा (12) पुत्री असलम कक्षा पांच में पढ़ती थी। इसी स्कूल में मोहल्ला कस्साबान निवासी उमर (9) पुत्र आकिल कक्षा दो का छात्र था। बताया जा रहा है कि दोनों की बच्चों को कुछ दिन से बुखार आ रहा था। मुबासिरा के परजिनों का कहना है कि उसे दो दिन पहले बुखार तेज होने पर मोहल्ले में एक प्राइवेट चिकित्सक से बुखार की दवाई दिलाई थी, लेकिन उसे कोई आराम नहीं मिला और गुरुवार शाम उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

वहीं, उमर के परिजनों ने बताया कि उमर को आठ दिन पहले बुखार आया था। उसका सहारनपुर के एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा था। गुरुवार की रात करीब 11 बजे अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टर के यहां ले जाने से पहले ही उमर की मौत हो गई।वहीं, आस-पास के क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है। उधर, इस मामले की जानकारी स्वास्थ्य अफसरों को दी गई। साढ़ौली कदीम सीएचसी प्रभारी डॉ. नितिन कंदवाल ने बताया, कि बुखार से छात्रों की मौत कि उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, सीएमओ डॉ. संजीव मांगलिक का कहना है कि सूचना मिली है। जांच कराई जा रही है।


 वाराणसी में 4 लोगों ने 200 रुपये के लिए दो लोगो की हत्या की,गाँजा खरीदने के लिए चाहिये थे 200 रुपये,पहले एक राहगीर के सिर पर लकड़ी मारकर उसकी हत्या की मगर उसके पास कुछ नही मिला तो दूसरे राहगीर के सिर पर लकड़ी मारकर उसकी भी हत्या कर दी,हत्यारो को उसकी जेब से 200 रुपये मिले,दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है::



शहीदी दिवस पर आज सार्वजनिक अवकाश*
 
सहारनपुर। गुरु तेगबहादुर के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को 28 नंवबर को राजकीय अवकाश घोषित किया गया। इससे पहले गुरु तेगबहादुर के शहीदी दिवस के संबंध में 24 नंवबर को अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन बाद में इसको बदलकर 28 नंवबर कर दिया गया। डीआईओएस रविदत्त ने बताया कि इस दौरान सरकारी,प्राइवेट स्कूल पूर्णत बंद रहेगें । उधर प्रशासनिक सूत्रों का दावा है कि सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगें। 29 नंवबर को सभी सरकारी कार्यालय अवश्य रुप से खुलेंगें।


: पति की हत्या कर शव के टुकड़े कर जंगल मे फेंके

दिल्ली में पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या की,शव के टुकड़े कर घर के फ्रिज में रखे और बाद में जंगल मे फेंक दिए,घटना पांडव नगर की है जहां पूनम ने बेटे के साथ मिलकर जून के महीने में अवैध संबंधों के शक में पति अंजन दास की हत्या की थी,दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आरोपी पत्नी और बेटे को गिरफ़्तार कर लिया है::



वांछित चल रहे पूर्व प्रधान सहित दो को पकड़ा*
 
मिर्जापुर। पुलिस ने गोकशी के मामले में पिछले कई दिनों से वांछित चल रहे गांव खुवासपुर निवासी पूर्व प्रधान रियाजुल पुत्र जमील व हिन्दुवाला निवासी हसन दीन उर्फ काला पुत्र बरखू दो आरोपियों को पकड़ लिया और चालान कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पीयूष दिक्षित ने बताया कि गोकशी करने वालों के साथ साथ पुलिस अब उन लोगों के खिलाफ 120 बी की कार्रवाई करेगी जो घर के सामने नाली में गोवंश का खून बहता देख पुलिस को सूचना नहीं देंगे। पकड़े पूर्व प्रधान ने बताया गोकशी से कोई लेना देना नहीं है।


: ब्रेकिंग न्यूज 
चुनाव से पूर्व मंत्री पद से त्याग पत्र देकर भाजपा छोड़ने वाले चुनाव में योगी मोदी शाह को मठ में भेजने वाले पूर्व मंत्री डा धर्म सिंह सैनी कल खतौली जनसभा में मुख्यमंत्री योगी के समक्ष पुनः भाजपा में शामिल होंगे........सूत्र



 एक दिसंबर को होगा Digital Rupee लॉन्च, आरबीआई का बड़ा ऐलान
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है. आरबीआई ने कहा है कि वह एक दिसंबर को खुदरा डिजिटल रुपये  लॉन्च करेगी. बता दें  E-R एक डिजिटल टोकन के रूप में होगा.
जानकारी के मुताबिक डिजिटल मुद्रा कानूनी निविदाओं का प्रतिनिधित्व करेगी. आरबीआई ने बताया कि डिजिटल रुपया उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा जिसमें वर्तमान में कागजी मुद्रा और सिक्के जारी किए जाते हैं. आरबीआई खुदरा स्तर पर डिजिटल रुपये का पायलट प्रोजेक्ट लेकर आया है.
पायलट प्राजेक्ट है
एक दिसंबर से रिटेल सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी के लिए पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च होगा. फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट ग्राहकों और व्यापारियों के साथ क्लोजर यूजर ग्रुप को कवर करेगा. यह पायलट प्रोजेक्ट कुछ चुनिंदा जगहों पर ही होगा.
लेन-देन डिजिटल वॉलेट के जरिए
यह डिजिटल रुपया इस समय जारी पेपर करेंसी और सिक्कों की तरह ही जारी होगा. यह डिजिटल करेंसी बैंकों के माध्यम से डिस्ट्रिब्यूट होगी. ग्राहक डिजिटल रुपयों का लेनदेन डिजिटल वॉलेट के जरिए कर सकेंगे. यह डिजिटल वॉलेट बैंकों द्वारा ऑफर होगा और इसे मोबाइल फोन और दूसरे डिवाइस में रखा जा सकेगा. लेनदेन पर्सन टू पर्सन और पर्सन टू मर्चेंट दोनों तरह से हो सकेंगे. व्यापारियों के यहां लगे क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा.
[


: बहराइच
रोड़वेज बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में 6 लोगों की मौत क़रीब 15 यात्री घायल हुवे हैं,लखनऊ से बहराइच जा रही थी बस,सुबह साढ़े चार बजे हुवा हादसा।


[ कच्चा तेल(क्रूड ऑयल)80 डॉलर पर आया मगर अभी तक भी सस्ता नही हुवा डीज़ल पेट्रोल,ऑयल कंपनियों को एक बैरल पर बच रहे 245 रुपये मगर उपभोक्ताओं को नही मिल रहा कोई भी फ़ायदा, आख़िर कब होंगे डीज़ल पेट्रोल के दाम कम::फ़ैसल खान
[11/30, 1:55 PM] +91 96276 78608: सहारनपुर की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर
धर्मसिंह सैनी की बीजेपी में वापसी पर फंसा पेंच,पूर्व आयुष मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी खतौली में सीएम योगी की जनसभा में बीजेपी में शामिल होने के लिए अपने काफिले के साथ सहारनपुर से  निकल चुके थे। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के आला कमान ने उनको फिलहाल रास्ते में ही रोक दिया। धर्मसिंह सैनी और उनके समर्थकों को अभी कुछ और इंतजार करने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी में उनके विरुद्ध घेरा बंदी की सूचना::ख़ालिद हसन

No comments:

Post a Comment