अपराहन 1:00 बजे मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती अवनी सिंह महिला आयोग सदस्य उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में विशिष्ट अतिथि कुमारी रुचिता सिंह जिलाध्यक्ष महिला शिक्षक संघ बिजनौर श्रीमती रंजना शुक्ला प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज शर्मा दुर्गा वाहिनी मेरठ प्रांत श्रीमती निशा राजपूत प्रवक्ता डाइट इस्माइलपुर के सानिध्य में आयोजित किया गया मंच का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती रितु त्यागी ने किया कर्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित करके किया ब्लॉक महिला शिक्षक कारिणी में श्रीमती प्रीति शर्मा , शिवानी डागर , बंदना सोलंकी , कहकशा बानो , श्रीमती गीतिका चौहान ,शालिनी वर्मा , प्रीति लम्बा ,रचना राठी , शालिनी पांडेय, मेहर आफसा , अर्चना चक्रवर्ती , अंशु चौहान, प्रिंसी चिकारा आदि उपस्थित रही ।महिला शिक्षक संघ उ0 प्रदेश द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया गया श्री मती अवनी सिंह ने महिलाओं को हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया साथ ही प्राथमिक विद्यालय द्वारा द्वितीय की सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका सुमति देवी का भी शॉल उढ़ाकर कर सम्मान किया!
Monday, 14 November 2022
स्योहारा (डॉ उस्मान ज़ैदी): सोमवार को प्राथमिक विद्यालय स्योहारा प्रथम में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ब्लाक बुढ़नपुर द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान दिनेश कुमार जी की अध्यक्षता में शिक्षक उन्नयन गोष्ठी एवं नारी चौपाल का कार्यक्रम
स्योहारा (डॉ उस्मान ज़ैदी): सोमवार को प्राथमिक विद्यालय स्योहारा प्रथम में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ब्लाक बुढ़नपुर द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान दिनेश कुमार जी की अध्यक्षता में शिक्षक उन्नयन गोष्ठी एवं नारी चौपाल का कार्यक्रम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
फरीदाबाद में अलफलाह विश्वविद्यालय के चारों ओर आतंक का कारखाना पकड़ा गया है जिसमें अंडरग्राउंड 200 वर्ग मीटर का एक भयानक गोला बारूद बम बनाने ...
-
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
-
* एक दिन की छुट्टी मतदाता बनाएगी लापरवाही जिंदगीभर की मतदाता सूची से छुट्टी कर देगी* चुन्ना आपको है। सभी प्रदेश और जनपद वासियों ...
No comments:
Post a Comment