Thursday, 2 February 2023

स्योहारा।(डॉ०उस्मान ज़ैदी)क्षेत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित डा. कवि बन्धु ने क्षेत्रीय विधायक से मिलकर क्षेत्र के विकास और समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया और मांगे उठाई।

स्योहारा।(डॉ०उस्मान ज़ैदी)क्षेत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित डा. कवि बन्धु ने क्षेत्रीय विधायक से मिलकर क्षेत्र के विकास और समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया और मांगे उठाई।

समाजसेवी व सपा नेता डॉ कवि बन्धु त्यागी लखनऊ पहुंचे और वहां नूरपुर से सपा विधायक से मिलकर अपने गांव मलकपुर बुढेरन के जर्जर हो चले मुख्य मार्ग के निर्माण की पुरजोर मांग की इसके अलावा क्षेत्र भर की अन्य समस्याओं से रूबरू कराया जिस पर विधायक ने पूरा करने का आश्वासन दिया है।
बताते चलें कि यूं तो डॉ कविबन्धु त्यागी यहां से दूर मेरठ रहते हैं लेकिन और कभी कभी घर और गांव आते हैं लेकिन अपने क्षेत्र की समस्याओं और यहां के लोगो की ज़रूरतों पर उनका पूरा ध्यान रहता है और अपने निजी खर्च से भी वो लोगो की सेवा करते रहते हैं!

No comments:

Post a Comment