Wednesday 14 June 2023

मौसम की भविष्यवाणी 13 जून से लेकर 20 जून तक मुंबई पालघर दहानू रोड वसई विरार नालासोपारा भायंदर मीरा रोड कांदिवली बोरीवली Kandivali बांद्रा कुर्ला रेल माहिम मंत्रालय लगातार बारिश तूफानी हवाएं चलने और मौसम के लगातार अच्छा होने का संकेत है जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा रहेगा इसके साथ ही प्रदूषण की मात्रा कम रहेगी और पराबैंगनी किरणों का स्तर घातक रहेगा यही हाल केरल कर्नाटक गोवा दादरा और नागर हवेली गुजरात तमिलनाडु का भी रहेगा यहां पर प्रति घंटा तूफानी हवाओं की रफ्तार 25 से लेकर 45 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी*

*मौसम की भविष्यवाणी 13 जून से लेकर 20 जून तक मुंबई पालघर दहानू रोड वसई विरार नालासोपारा भायंदर मीरा रोड कांदिवली बोरीवली Kandivali बांद्रा कुर्ला रेल माहिम मंत्रालय लगातार बारिश तूफानी हवाएं चलने और मौसम के लगातार अच्छा होने का संकेत है जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा रहेगा इसके साथ ही प्रदूषण की मात्रा कम रहेगी और पराबैंगनी किरणों का स्तर घातक रहेगा यही हाल केरल कर्नाटक गोवा दादरा और नागर हवेली गुजरात तमिलनाडु का भी रहेगा यहां पर प्रति घंटा तूफानी हवाओं की रफ्तार 25 से लेकर 45 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी*

*जबकि इसी दौरान इसी काल अवधि में जौनपुर और आसपास का तापमान चरम पर पहुंच जाएगा और 18 जून तक आग बरसती रहेगी इसी समय यहां का तापमान 46 डिग्री सेंटीग्रेड को पार कर 47 पहुंच जाएगा और चारों ओर हाहाकार मच जाएगा17/ 19 जून से मौसम में परिवर्तन शुरू होगा उसी दौरान यहां पर वायु प्रदूषण पराबैगनी किरणों का स्तर बहुत ही घातक रहेगा जो गर्मी को और भी भयानक कर देगा इस समय यहां पर हवाओं की रफ्तार 15 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा होगी यह सभी प्रभाव महा चक्रवात बिपरजोय के कारण होगा*

*दक्षिणी पठार आंध्र उड़ीसा तेलंगाना बंगाल बिहार ओडिशा छत्तीसगढ़ झारखंड राजस्थान पंजाब हरियाणा दिल्ली हिमाचल प्रदेश में भयंकर गर्मी सारे कीर्तिमान तोड़ देगी और धीरे-धीरे यहां पर भी महा चक्रवात का असर 18 जून से शुरू हो जाएगा सारे भारत में प्रश्न गर्मी का मौसम रहेगा*

*13 जून से 20 जून के बीच में पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश असम मेघालय त्रिपुरा नागालैंड मिजोरम और सिक्किम जोरदार वर्षा जारी रहेगी मौसम सुहावना रहेगा वायु गुणवत्ता सूचकांक अत्यधिक अच्छा रहेगा और पराबैगनी किरणों का अंतर मध्यम रहेगा भूटान नेपाल हिमाचल प्रदेश और लेह लद्दाख में भी मौसम इसी प्रकार से रहेगा*


*महा चक्रवात बिपर जॉय धीरे-धीरे आगे बढ़ता हुआ 16 जून को 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कराची और गांधीधाम के बीच नेलिया नाम के स्थान पर सबसे पहले टकराएगा इस समय इसकी रफ्तार 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है गुजरात और पाकिस्तान में भीषण विनाश होगा इसके बाद धीरे-धीरे हम हां चक्रवात उत्तर उत्तर पश्चिम और उत्तर-पूर्व को बढ़ते हुए 21 जून तक समाप्त हो जाएगा इसके प्रभाव से केरल कर्नाटक गोवा तमिलनाडु आंध्र प्रदेश मुंबई महाराष्ट्र गुजरात में मध्यम से तेज वर्षा तेज हवाओं के साथ होगी जबकि गुजरात के अधिकांश भागों और इससे सटे हुए भाग तथा पाकिस्तान में 120 से 170 किलोमीटर की रफ्तार के साथ महाविनाश और महाप्रलय का दृश्य पैदा होगा और धनजन पशु पक्षियों की हानि होगी डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञान ज्योतिष शिरोमणि और निर्देशक अलका शिप्रा वैष्णवी मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर साथ में डॉक्टर मानवेंद्र डॉक्टर पद्मा सिंह सुरेश कुमार वर्मा डॉक्टर श्वेता सिंह के ए राय एसके उपाध्याय दिव्येंदु सिंह सुरेश कुमार वर्मा मनोज एवं राज कुमार मौर्या तथा वैष्णवी*

No comments:

Post a Comment