भाजपा महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मारिया फरहत के बाजोडी टोला निवास पर मन की बात सुनने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम युवा एवं बुजुर्ग महिलाओं ने शिरकत की। मन की बात ही एक ऐसा कार्यक्रम है जिससे पूरा समाज मोदी जी से एक साथ जुड़ जाता है। ये ऐसा कार्यक्रम है। हर घर में मोदी जी को घर का एक बड़ा सदस्य मानकर सभी परिवार गंभीरता से सुनते हैं । आज मोदी जी ने जो महिलाओं के लिए और अन्य समाज के लिए बातें कहीं । वह जन जन की आवाज है । इस अवसर पर महिला मोर्चा की पुराना गंज मंडल अध्यक्ष पूजा शर्मा , मीणा खंडेलवाल पुराना गंज मंडल अध्यक्ष विवेक रुहेला एवं बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं उपस्थित रहे जिनमें मुख्य गुलशन खान समीना अंसारी अंसारी नेहा कुरेशी सबीहा शमसी सोनी शमसी डूबा खान नगमा खान फिजा शुमैला हसनत मसीयत मरियम खान यासमीन मोइना खान के अतिरिक्त बड़ी संख्या में बुजुर्ग और युवा महिलाएं उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
परम पवित्र पूर्णिमा और सितंबर 2025 में लगने वाले दो अद्भुत ग्रहण -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि चंद्र ग्रहण...
-
ज्योतिष के दर्पण में भारत पाकिस्तान के युद्ध का परिणाम -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्य...
No comments:
Post a Comment