Thursday, 17 July 2025

15 जुलाई से जौनपुर सहित सभी अन्य जगह में भीषण वर्षा प्रारंभ होगी 17 जुलाई तक लगातार जारी रहेगा और जिस तरह लोग सूखे से परेशान है इस तरह वर्षा से परेशान हो जाएंगे हमारे कुछ परम प्रिय और आदरणीय आलोचक घर और शत्रु मित्र के वश में छिपे 17 आस्तीन के सांप और मुंह पर प्रशंसा और पीठ पीछे बुराई करने वाले सर उठाने का प्रयास करेंगे लेकिन ईश्वर उन्हें कुचल देंगे

10 जुलाई से जौनपुर और सभी पड़ोसी जनपद जैसे प्रयागराज सुल्तानपुर प्रतापगढ़ अंबेडकर नगर अयोध्या आजमगढ़ गाजीपुर वाराणसी मिर्जापुर भदोही दीनदयाल नगर मैं लगातार वर्षा हो रही है 10 जुलाई से 14 जुलाई तक इन सभी स्थानों पर गोद वाले हॉकी भाषा और कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा होगी लेकिन 15 16 और 17 जुलाई को भीषण वर्षा आंधी तूफान झंझावात भाद्रपद से हाहाकार मच जाएगा और तीन दिनों में 200 से 300 लीटर वर्षा होगी ऐसा हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान और विज्ञान अनुसंधान केंद्र की भविष्यवाणी है 

मेरी यह भविष्यवाणी ईश्वर की कृपा से पूरी तरह सच हुई14 जुलाई तक अधिकांश जगह हल्की वर्षा या बूंदाबांदी ही रही लेकिन प्रयागराज वाराणसी गाजीपुर सहित कुश जिलों में इस कालखंड में भी अच्छी वर्षा हुई ।

 आज 15 जुलाई से जौनपुर सहित सभी अन्य जगह में भीषण  वर्षा  प्रारंभ होगी 17 जुलाई तक लगातार जारी रहेगा और जिस तरह लोग सूखे से परेशान है इस तरह वर्षा से परेशान हो जाएंगे हमारे कुछ परम प्रिय और आदरणीय आलोचक घर और शत्रु मित्र के वश में छिपे 17 आस्तीन के सांप और मुंह पर प्रशंसा और पीठ पीछे बुराई करने वाले सर उठाने का प्रयास करेंगे लेकिन ईश्वर उन्हें कुचल देंगे

और कल और परसों जौनपुर तथा पड़ोसी जिलों में मूसलाधार और बहुत भारी वर्षा का दिन रहेगा और तब लगभग हर जगह खेती किसानी लायक पानी हो जाएगा और जिन्होंने हमारे कहने से धान की फसले लगा दिया वह मुझे धन्यवाद देंगे 15 16 और 17 जुलाई की वर्षा झंझा झकोर घन गर्जन तड़ित वारिद माला और बिजली की चमक गरज तथा वज्रपात आंधी तूफान के साथ होगी डॉ दिलीप कुमार सिंह
Dr  Dileep Kumar singh: मौसम की जानकारी और चेतावनी 15 जुलाई से 17 जुलाई तक झंझा झकोर घन गर्जन तड़ित गरज चमक वज्रपात और बिजली एवं वारिदमाला का भीषण और अद्भुत दृश्य उपस्थित होगा और प्रकृति तथा ईश्वर की महान शक्तियों का आभास होगा बहुत ही तेज हवाएं आंधी तूफान बवंडर झंझावात अंधड़ वाला दृश्य रहेगा सावधान रहेसुरक्षित रहे ।

इस कालखंड में जौनपुर और आसपास 200 से लेकर 300 मिली लीटर बारिश होगा और सूखा पूरी तरह समाप्त हो जाएगा 17 जुलाई के बाद वर्षा धीमी होगी और अंतराल देकर पूरे जुलाई भर वर्षा जारी रहेगी लेकिन बीच-बीच में तेज धूप और सूखा वाला भी दिन रहेगा 

आजकल अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा हल्की उमस के बावजूद मौसम बहुत सुहावना रहेगा दिन भर रात भर कुछ अंतराल के बाद वर्षा होगी जो 100 मिलीलीटर से अधिक होगी 

कल का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा कल भी तेज भयानक वर्षा वज्रपात  झंझावात और विद्युत की गरज चमक के साथ विद्यमान रहेगी जार और असली सावन का मौसम रहेगा 

वायु गुणवत्ता सूचकांक 50से 100 के बीच हवा की गति 10 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच दिशा उत्तरी पूर्वी पूर्वी रहेगी वायु प्रदूषण कम रहेगा । कभी-कभी तेज हवाओं की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाएंगी

सावन के बारे में कहावत है 

सावन की तो बात निराली चारों तरफ बिछी हरियाली।

और इस तरह का मौसम केवल जौनपुर वाराणसी दीनदयाल नगर गाजीपुर देवरिया बस्ती भोजपुर नगर सिद्धार्थ नगर अयोध्या बलिया कुशीनगर गोरखपुर आजमगढ़ अकबरपुर अंबेडकर नगर गरबा सुल्तानपुर प्रतापगढ़ प्रयागराज मिर्जापुर चंदौली भदोही सोनभद्र ही नहीं संपूर्ण उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम मध्य भारत में जारी रहेगी

- डॉ दिलीप कुमार सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल मौसम वैज्ञानिक ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर 7017713978
[7/17, 6:28 AM] Dr  Dileep Kumar singh: आज और कल के मौसम की भविष्यवाणी 
आज का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस होने के कारण मौसम गर्मी में पहली बार ठंड और संभावना लगेगा 15 और 16 जुलाई को लगातार वर्षा के बाद आज भर में आधी रात के बाद से लेकर आज पूरे दिन भर रात भर घनघोर भयानक वर्षा झंझा झकोर घन गर्जन गरज चमक वज्रपात और वारिद माला के साथ आंधी तूफान सहित जारी रहेगी आज जौनपुर और आसपास के सभी जिलों में 100 से 115 मिली लीटर वर्षा होने का अनुमान है दिन में 10:00 से 11:00 तक और फिर शाम के बाद वर्ष का वेग थोड़ा धीमा रहेगा भयानक हवाएं कभी-कभी 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार को पार कर लेंगी एक ही चीज है कि बिजली गिरने की दर आज काफी कम रहेगी 

इस प्रकार अब तक लगातार 48 वर्ष से वर्षा प्रकृति मौसम आंधी तूफान सुख खेल राजनीति अंतरिक्ष विज्ञान सहित समस्त ब्रह्मांड के बारे में चंद्रमा और मंगल पर हवा पानी और कई सौरमंडल के ग्रहों में जीवन विद्यमान होने कीहमारे केंद्र की लाखों भविष्यवाणियों की 99% की दर से सही होने की तरह इस वर्ष वर्ष की भविष्यवाणी भी पूरी तरह सही होगी

कल के मौसम के बारे में अनुमान है कि भयानक वर्ष का वेग काफी धीमा रहेगा अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस होगा धूप छांव वर्ष का मिला-जुला दिन रहेगा और दो-तीन दिनों तक हल्की वर्षा के बाद तेज वर्षा का अगला क्रम फिर से प्रारंभ होगा और यह क्रम जुलाई भर चलता रहेगा।

No comments:

Post a Comment