Tuesday, 19 August 2025

मुंबई नालासोपारा वसई विरार पालघर रोड पुणे ठाणे नवी मुंबई कल्याण महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के लोग कृपया हमें बताएं कि 14 अगस्त से 24 अगस्त तक इन सभी जगह पर भारी से भरी और मूसलाधार वर्षा की सही हो रही है वैसे तो 24 अगस्त के बाद भी वर्ष जारी रहेगी लेकिन उसका बैग कम हो जाएगा डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुरमौसम का आकलन और भविष्यवाणी कैसा रहेगा आज और कल का मौसम

मौसम का आकलन और भविष्यवाणी कैसा रहेगा आज और कल का मौसम
मुंबई नालासोपारा वसई विरार पालघर रोड पुणे ठाणे नवी मुंबई कल्याण महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के लोग कृपया हमें बताएं कि 14 अगस्त से 24 अगस्त तक इन सभी जगह पर भारी से भरी और मूसलाधार वर्षा की सही हो रही है वैसे तो 24 अगस्त के बाद भी वर्ष जारी रहेगी लेकिन उसका बैग कम हो जाएगा डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर

हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र के द्वारा 14 अगस्त को ही यह भविष्यवाणी कर दी गई थी कि जौनपुर पूर्वांचल और जौनपुर जनपद के सभी पड़ोसी जनपदों में 20 अगस्त बुधवार से मौसम बदल जाएगा और यह मौसम बदल भी चुका है अब शाम तक वर्षा की भविष्यवाणी सही होने की ओर सभी की निगाहें टिकी हैं और वह भी निश्चित रूप से होकर रहेगी 

आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा हवा की गति 20 से लेकर 40 किलोमीटर रहेगी अर्थात कभी-कभी बहुत तेज आंधी अंधड़ का सामना करना पड़ेगा जो प्रारंभ भी हो चुका है जैसे-जैसे समय बीतेगा वैसे-वैसे हवा की गति बादलों का घनत्व बढ़ता जाएगा और दोपहर तक बूंदाबांदी शुरू हो जाएगी जो शाम तक हल्की मध्यम वर्षा में बदल जाएगी वायु गुणवत्ता सूचकांक 90 से 110 पराबैंगनी किरणों की तीव्रता 2 से 5 प्रदूषण और गंदगी की मात्रा मध्यम रहेगी 

कल के मौसम के बारे में अनुमान है कि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा इस तरह आज शाम से लोगों को मौसम सुहावना और आनंददायक प्रतीत होता और 5 6 दिनों की भयंकर गर्मी उमस पसीना और सुख का मौसम समाप्त हो जाएगा 

14 अगस्त को ही मैंने मुंबई से चर्चगेट नालासोपारा वसई विरार से थाने पूरे कांदिवली डोंबिवली पनवेल नवी मुंबई सपोले पालघर संपूर्ण महाराष्ट्र गुजरात दक्षिण भारत में 24 अगस्त तक घनघोर मूसलाधार वर्षा और बाढ़ की जो भविष्यवाणी किया था वह पूरी तरह सही हो रही है वाहन तेज तूफानी हवा ऑन के साथ 14 अगस्त से लगातार वर्षा जारी है इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत बंगाल उड़ीसा और हिमालय क्षेत्र में भी भारी वर्षा हो रही है गोमती नदी में बाढ़ न आने की भविष्यवाणी भी पूरी तरह सही हुई है 

यह वर्ष 20 अगस्त से जौनपुर जौनपुर के सभी पड़ोसी जिलों पूर्वांचल और उत्तर भारत में अंतराल देकर जारी रहेगी औरबहुत अच्छी वर्षा होने की प्रबल संभावना है कहीं कहीं घनघोर घोंसलाधर वर्षा बिजली की गरज और चमक वज्रपात और भीषण ध्वनि के साथ आंधी तूफान झंझा झकोर  घन गर्जन तड़ित और बारिदमाला और विद्युत की चकाचौंध के साथ जारी रहेगी डॉ दिलीप कुमार सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर 7017713978

No comments:

Post a Comment