________________धौरा टांडा /भोजीपुरा (बरेली)--- समाजवादी पार्टी के भोजीपुरा क्षेत्र से लोकप्रिय प्रत्याशी पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम अंसारी के विजय अभियान के तहत आज काफिला क्षेत्र के ग्राम ईसापुर में पहुंचा जहां पर ग्राम प्रधान व प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष तफसीर अहमद के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनको पलकों पर बैठा लिया ग्राम प्रधान तफसीर अहमद ने पूरे तन मन धन से चुनाव लड़ाने श्री इस्लाम से वादा किया और उम्मीद जताई के भारी बहुमत से सपा की भोजीपुरा सीट जीतेगी जिससे प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होगा श्री इस्लाम ने कहा कि मैं क्षेत्र की जनता के हर दुख दर्द में साथ रहूंगा वहीं विकास कार्य भी कराए जाएंगे इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे। इसके अलावा श्री इस्लाम धौरा टांडा कस्बे के "ताज राइस मिल" पहुंचे वहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जुल्फिकार अहमद ,इम्तियाज उल हक उर्फ गुड्डू ,के नेतृत्व में धमाकेदार स्वागत किया गया इस मौके पर वफा उर रहमान , अब्सीर अहमद, सपा नगर अध्यक्ष मुजाहिद रजा टंडन, मोहम्मद साहिल सिद्दीकी, मोहम्मद अमजद उर्फ अन्ना आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे_____________________
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
फरीदाबाद में अलफलाह विश्वविद्यालय के चारों ओर आतंक का कारखाना पकड़ा गया है जिसमें अंडरग्राउंड 200 वर्ग मीटर का एक भयानक गोला बारूद बम बनाने ...
-
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
-
* एक दिन की छुट्टी मतदाता बनाएगी लापरवाही जिंदगीभर की मतदाता सूची से छुट्टी कर देगी* चुन्ना आपको है। सभी प्रदेश और जनपद वासियों ...
No comments:
Post a Comment