Tuesday, 27 September 2022

गैरतदार है तो विधानसभा छोड़ कर दिखाएं आजम खान* मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि आजम खान मैं जरा सी भी गैरत है तो बाप और बेटे विधानसभा से इस्तीफा दें !

*गैरतदार है तो विधानसभा छोड़ कर दिखाएं आजम खान* मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि आजम खान मैं  जरा सी भी गैरत है तो बाप और बेटे विधानसभा से इस्तीफा दें ! दिखावे के लिए सुरक्षा हटा कर वह अब जनता की नजर में कोई भी हमदर्दी हासिल नहीं कर सकते ! भला ही अभी अदालतों ने उन्हें चोर साबित नहीं किया हो लेकिन जनता अपनी नजर में उन्हें साबित कर चुकी है ! यह हाईटेक जमाना है इस जमाने में कोई भी बहरूपिया किसी बच्चे को भी धोखा नहीं दे सकता!मौजूदा सरकार व्यक्ति विशेष पर अंकुश नहीं लगा रही है वह उस भ्रष्टाचारी और चोर पर अंकुश लगा रही है , जिसने *गरीबों पर जुल्म और बेइज्जत करके एक डरावना इतिहास रचा था* ! हम प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं की वह मजलूमो की फरियाद सुन रहा है ! अगर आजम खान मे जरा सी भी नैतिकता है तो नैतिक आधार पर अपना और अपने बेटे का विधानसभा से त्यागपत्र दे ,और अपने गुनाहों को कुबूल करें !फरहत अली खान 
राष्ट्रीय अध्यक्ष 
मुस्लिम महासंघ

1 comment: