मुस्लिम महासंघ द्वारा मदरसा जमीअतुल अंसार में किया गया ! जिसमें वक्ताओं ने हिजाब और नकाब के मतलब को समझाया , इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर शरीफ अहमद कुरेशी ने कहा कि कुछ बाहरी असफल शक्तियां हमारे मुल्क में कानून व्यवस्था और अमन अमान को बिगाड़ने का काम कर रही हैं ! जिसमें मुसलमानों को होशो हवास के साथ रहने की जरूरत है ! इस वक्त में सोशल मीडिया तरह-तरह से उकसाने का काम कर रही हैं ! हमें इनसे भी होशियार रहने की जरूरत है ! मजहबी दायरे में नकाब और हिजाब कहीं पर भी मुस्लिम महिलाओं पर पाबंदी नहीं लगाता ! भारत में कानून और व्यवस्था का सही से पालन करना कौम की खिदमत करने के बराबर है ! *मुल्क कि अमन नोआमान पहले हैं और सारी परंपराएं बाद में* , इसी विषय पर डॉक्टर सैयद अजीम नक्वी, डॉक्टर आमिर मसूद, राष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्लेयर महजबी सैयद ,राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मारिया खान ,समाजसेवी नदीम खान, एन आर आई सोहेल खान, सौलत अली खान, रेहान जमीर खान, खुर्र्रम खान ,फैसल कमाल खान ,यासीन खान ,राबिया खान ,रजिया सुल्ताना ,मन्नत आदि उपस्थित रहे गोष्ठी की अध्यक्षता खालिद अंसारी ने की संचालन फरहत अली खान ने किया !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
परम पवित्र पूर्णिमा और सितंबर 2025 में लगने वाले दो अद्भुत ग्रहण -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि चंद्र ग्रहण...
-
ज्योतिष के दर्पण में भारत पाकिस्तान के युद्ध का परिणाम -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्य...
Very nice Sir
ReplyDelete