स्थानीय बिजली घर पर तैनात एसडीओ के सामने रखी शासनादेश अनुसार नगर को सप्लाई देने की मांग। विधुत कर्मचारियों द्वारा प्रदेश के सीएम के आदेशो की अवहेलना करने पर पत्रकारों ने नाराजगी जताई,वही स्योहारा बिजली घर से नगर को दी जाने वाली बिजली में कई कई घन्टो की कटौती की लगातार आ रही शिकायतों को लेकर आज नगर के पत्रकार बन्धुओ ने बिजली घर जाकर समस्या का समाधान कराया, पत्रकारो ने बिजली घर के एसडीओ प्रेम सिंह के सामने मांग रखी की रोस्टिंग के समय की जाए जनता की कमलेंट दुरुस्त,ताकि लगातार बिजली सप्लाई बंद नहीं हो सके,बाकी किसी कारण मेन लाइन का तार टूटता है तो किसी भी समय ले सकता हे लाइन सीडडाउन ताकि तार को जोड़कर लोगो की सप्लाई चालू की जाए,वही पत्रकारों ने कुछ कर्मचारियों की शिकायत भी की नही सुनते है समय पर कुछ कर्मी लोगो की शिकायत,कंप्लेंट करने पर भी उपभोगिता को करते है परेशान,दिखाते हे हथधर्मी,शिकायत करने पहुंचे बिजली घर (वरिष्ठ पत्रकार डॉ उस्मान जैदी ने सबडिवीजन ऑफिसर से फोन पर वार्ता हुई इस लचर व्यवस्था को दुरुस्त कराएं और विद्युत विभाग ऑफिसर ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि आगे भविष्य में स्टाफ की लापरवाहीयो को दूर किया जाएगा और जनता व पत्रकारों से सहयोग करने की अपील की:- वरिष्ठ पत्रकार अमीन वरिष्ठ त्रकार रियाज उर्फ प्रिंस ,पत्रकार इमरान उस्मानी,पत्रकार इमरान सिद्दीकी,पत्रकार बाबू अंसारी,पत्रकार संजय शर्मा,पत्रकार आसिफ रईस,पत्रकार इमरान मंसूरी, व समाजसेवी तनवीर चौधरी,समाजसेवी गुलजार अहमद,आदि मौजूद रहे,
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
फरीदाबाद में अलफलाह विश्वविद्यालय के चारों ओर आतंक का कारखाना पकड़ा गया है जिसमें अंडरग्राउंड 200 वर्ग मीटर का एक भयानक गोला बारूद बम बनाने ...
-
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
-
* एक दिन की छुट्टी मतदाता बनाएगी लापरवाही जिंदगीभर की मतदाता सूची से छुट्टी कर देगी* चुन्ना आपको है। सभी प्रदेश और जनपद वासियों ...
No comments:
Post a Comment