Wednesday, 24 January 2024
*आज का न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस होने की आशा है घने कोहरे और बादलों के साथ दिन में हल्की धूप होगी वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से 350 रहेगी जो बहुत ही हानिकारक है और गंभीर है सापेक्षिक आद्रता 70 से 90% रहेगी आज पूरे ठंड के मौसम का सबसे प्रचंड और ठंडा दिन रहेगा इसके बाद धीरे-धीरे राहत मिलेगी कल के मौसम के बारे में अनुमान है कि अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होगी कोहरा बादल तेज हवा जारी रहेगी 27 जनवरी से मौसम में आशिक और 1 फरवरी से पूरी राहत मिलेगी डॉ दिलीप कुमार सिंह *
*आज का न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस होने की आशा है घने कोहरे और बादलों के साथ दिन में हल्की धूप होगी वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से 350 रहेगी जो बहुत ही हानिकारक है और गंभीर है सापेक्षिक आद्रता 70 से 90% रहेगी आज पूरे ठंड के मौसम का सबसे प्रचंड और ठंडा दिन रहेगा इसके बाद धीरे-धीरे राहत मिलेगी कल के मौसम के बारे में अनुमान है कि अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होगी कोहरा बादल तेज हवा जारी रहेगी 27 जनवरी से मौसम में आशिक और 1 फरवरी से पूरी राहत मिलेगी डॉ दिलीप कुमार सिंह *
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
फरीदाबाद में अलफलाह विश्वविद्यालय के चारों ओर आतंक का कारखाना पकड़ा गया है जिसमें अंडरग्राउंड 200 वर्ग मीटर का एक भयानक गोला बारूद बम बनाने ...
-
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
-
* एक दिन की छुट्टी मतदाता बनाएगी लापरवाही जिंदगीभर की मतदाता सूची से छुट्टी कर देगी* चुन्ना आपको है। सभी प्रदेश और जनपद वासियों ...
No comments:
Post a Comment