Sunday, 17 August 2025

मुंबई में चर्चगेट से लेकर दहानू रोड तक बोईसर पालघर सब खोलें विरार नालासोपारा वसई भयंदर मीरा रोड नयागांव दही कर नवी मुंबई बोरीवली कांदिवली अंधेरी बांद्रा ठाणे कल्याण पनवेल पुणे और आसपास के लोगों को एक साथ खुशखबरी और परेशानी खुशखबरी है कि मैंने परसों ही चेतावनी दिया था कि 15 अगस्त से 20 अगस्त तक धुआंधार गणगौर वर्षा होगी और वैसा ही हो रहा है

[8/16, 10:29 PM] Dr  Dileep Kumar singh: मुंबई में चर्चगेट से लेकर दहानू रोड तक बोईसर पालघर सब खोलें विरार नालासोपारा वसई भयंदर मीरा रोड नयागांव दही कर नवी मुंबई बोरीवली कांदिवली अंधेरी बांद्रा ठाणे कल्याण पनवेल पुणे और आसपास के लोगों को एक साथ खुशखबरी और परेशानी खुशखबरी है कि मैंने परसों ही चेतावनी दिया था कि 15 अगस्त से 20 अगस्त तक धुआंधार गणगौर वर्षा होगी और वैसा ही हो रहा है 

15 से अधिक 16 16 से अधिक 17 और 17 से अधिक 18 अगस्त तक घनघोर धुआंधार वर्ष लगभग दिन-रात होती रहेगी सारा जीवन हस्त व्यस्त हो जाएगा इसके बाद भी वर्षा होगी लेकिन धीरे-धीरे कम होकर 21 या 22 अगस्त तक काफी कम हो जाएगी या समाप्त हो जाएगी 

तब तक के लिए मुंबई के हमारे सभी इष्ट मित्र परिचित सगे संबंधी एवं सामान्य जन सावधान रहें सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से बाहर आने जाने से बचें उन सबके हित के लिए हमारा अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर से यह चेतावनी भविष्यवाणी और आकलन जारी कर रहा है जितनी वर्षा जौनपुर में साल भर में होती है उतनी मुंबई में एक हफ्ते में ही हो जाएगी

डॉ दिलीप कुमार सिंह
[8/17, 8:21 AM] Dr  Dileep Kumar singh: मौसम का आकलन और भविष्यवाणी 

आज 17 अगस्त अर्थात भगवान श्री कृष्ण की परम पवित्र जयंती के एक दिन बाद मौसम में तैज खुली और खिली धूप रहेगी वर्षा होने की हल्की  संभावना विशेष कर लक्ष्मी जौनपुर और कुछ अन्यभागों में है अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा कुछ भाग्यशाली स्थान पर जौनपुर और आसपास अचानक गरज चमक के साथ  हल्की फुहार बूंदाबांदी या झी़सी पड़ सकती है दिन में तेज गर्मी और उमस रहेगी इस प्रकार मौसम पूरी तरह परिवर्तित होता चला जा रहा है और यह केवल और केवल मनुष्य के कारण है 

कल का मौसम भी जौनपुर और आसपास के जनपदों में आज की तरह ही रहेगा अधिकतम तापमान घटकर 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा पराबैंगनी किरणों की तीव्रता भयानक 8 से 10 के बीच रहेगी वायु गुणवत्ता सूचकांक 80 से 110 के बीच रहेगी हवा की दिशा पूर्वी और गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी इस प्रकार बदले हुए मौसम में स्वतंत्रता दिवस और भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी पूरी तरह सूखे मौसम में मनाई जा चुकी हैं कल जौनपुर और जनपद के आसपास के जिलों में कई स्थानों पर बूंदाबांदी हल्की वर्षा की संभावना बन रही है डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि
[8/17, 8:21 AM] Dr  Dileep Kumar singh: जहां तक आने वाले मौसम की बात है दो-तीन दिनों तक जौनपुर और आसपास के जिलों में धूप और सुख का मौसम बीच-बीच में कुछ भाग्यशाली स्थान पर बूंदाबांदी हल्की वर्षा का योग है लेकिन तीन-चार दिन बाद 21 अगस्त से यह इसके आसपासमौसम फिर बदल जाएगा और दो-तीन दिनों तक अच्छी वर्षा जौनपुर जनपद और गंगा के मैदान तथा सभी पड़ोसी जनपदों में होने की प्रबल संभावना बन रही है हमारे केंद्र की भविष्यवाणी में 12 से 15 घंटे का अंतर अधिक से अधिक हो सकता है 

देश के अन्य भागों की बात करें तो केरल से लेकर कर्नाटक गोवा मुंबई वसई विरार पालघर दहानू रोड नवी मुंबई कल्याण ठाणे संपूर्ण दक्षिण भारत चेन्नई बेंगलुरु आंध्र प्रदेश तेलंगाना पांडिचेरी लक्षद्वीप अंडमान निकोबार दीप समूह उड़ीसा और पूर्वोत्तर भारत में धुआंधार मूसलाधार वर्षा होगी सबसे प्रचंड और भीषण वर्षा चेन्नई से लेकर उड़ीसा और कर्नाटक गोवा से लेकर मुंबई गुजरात तक होगी और यह वर्ष चार-पांच दिनों तक होगी सबसे खराब हालत मुंबई से लेकर दहानू रोड तक होगी 

वर्षा चक्र के इस क्रम में 21 से 25 अगस्त तक उत्तरी भारत पश्चिम उत्तर भारत और मध्य भारत में भी माध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है यह सारी भविष्यवाणी 14 अगस्त को की गई थी एक बार फिर से दोहराई जा रही है डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि

No comments:

Post a Comment